6 जून को राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में, आईजी व डीआईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Pipliya Mndi 04-06-2018 Regional
कार्यक्रम की चल रही तैयारियां
रिपोर्ट- जेपी0तेलकर/ब्यूरों डेस्क
पिपलिया स्टेशन। पिछले वर्ष 6 जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में हुई छह किसानों की हत्या के बाद एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस ने इसी दिन किसान स्वाभिमान सभा का आयोजन पिपलिया में किया है। कनघट्टी मार्ग पर खोखरा कॉलेज के निकट ग्राउण्ड पर चल रही तैयारियां अंतिम चरणों में है, प्रतिदिन कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहंुच रहे है। सोमवार को आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी जेएस कुशवाह के साथ ही कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी मनोजकुमारसिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पहंुचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया व हेलीपेड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, हरदा विधायक आरके दोगने, पूर्व विधायकद्वय नंदकिशोर पटेल नीमच, नवकृष्ण पाटिल मंदसौर, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र, कमलेश पटेल, अनिल शर्मा, तुलसीराम पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कहां क्या व्यवस्था रहेगी ? राहुल गांधी की सभा को पिछले आठ दिनों से चल रही तैयारियों पर एक नजर.....
बीस बीघा भूमि पर चल रही है कार्यक्रम की तैयारियां, मार्ग पूरा फ्लेक्स से पट गया है, दो किलोमीटर तक फ्लेक्स लगे हुए है। टेंट व कार्यक्रम व्यवस्था का काम निम्बाहेड़ा के श्यामलाल अग्रवाल का है, करीब 200 मजदूर पिछले आठ दिनों से 8 बड़े वाहनों से सामान लाने व ले जाने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में करीब टेंट व समतलीकरण का ठेका एक करोड़ का आने का अनुमान है। साथ ही खाने-पीने की व्यस्था कांग्रेस नेताओं द्वारा अलग-अलग रहेगी, इस पर भी एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। लाइट का अस्थाई कनेक्शन रोशनी के लिए लिया है, पूरी कार्यक्रम की व्यवस्था बड़े जनरेटर से चलेगी। आमजन के बैठने के लिए बने बड़े पाण्डाल में 100 बड़े कूलर व इतने ही बड़े पंखे लगाए लाए, टेंट से पानी की फुहार की व्यवस्था भी रहेगी, ताकि भीषण गर्मी में परेशानी नही हो। करीब एक लाख से अधिक कुर्सीयां की लगाई जा रही है। सभास्थल पर करीब 20 एलसीडी लगाई जाएगी। 2 ड्रोन केमरों से नजर रखी जाएगी। 100 पुलिस अधिकारी के साथ ही 500 जवान तैनात रहेंगे। दो हेलीपेड बनाए गए है। कार्यक्रम में 20 हजार दुपहिया व चार पहिया वाहनों के आने की संभावना है। साउंड सिस्टम पाली (राजस्थान) के सय्यद साउंड का रहेगा। 2 लाख लोगों के कार्यक्रम में पहंुचने की व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी के लिए 40 बाय 30 का अति वीआईपी मंच बनाया गया है। इस पर ढ़ाई टन वजनी करीब चार एसी के साथ बड़ा कूलर भी लगेगा। राहुल के मंच से साठ फिट दूरी पर बैठने की व्यवस्था रहेगी। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के बैठने की अलग से व्यवस्था रहेगी। मंच से साठ फिट दूरी पर एक वीआईपी मंच 200 लोगों के बैठने के लिए बनाया है, इस पर पूर्व व वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक बैंठेंगे। 6 जून को गोलीकांड में शहीद हुए 6 किसानों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था भी अलग रहेगी। तीन स्थानों पर अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है।
आमजन में है सभा को लेकर उत्साह......
इसी स्थान पर राहुल गांधी की यह दूसरी सभा है, सन् 2013 के पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार श्यामलाल जोकचन्द्र के समर्थन में सभा की थी, जिसमें करीब एक लाख लोग पहुंचे थे। गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में मप्र में विधानसभा चुनाव है। चुनाव से पूर्व राहुल गांधी की मप्र में यह पहली बड़ी रैली होगी। इधर कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र बताते है कि कार्यक्रम को लेकर आमजन में काफी उत्साह है, उपस्थिति इतनी रहेगी कि पाण्डाल भी छोटा पड़ जाएगा। इधर सेवादल के जिला मुख्य संगठक जगदीपसिंह बंटी ने बताया अभा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी को सेवादल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।