प्रधानमंत्री ली सेन लूंग लंदन में कॉमनवेल्थ मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद रातभर सफर करने के बाद अभिषेक के लिए पहुंचे।
Delhi 24-04-2018 International
सिंगापुर. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सोमवार को अपने 4 मंत्रियों और 40 हजार भक्तों की भीड़ के साथ 164 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण समारोह में पहुंचे। इस मंदिर को दोबारा तैयार करने में करीब 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। देश के लिटिल इंडिया इलाके में स्थित श्री श्रीनिवास पेरुमल नाम के इस मंदिर में ‘महा सम्प्रक्षाणम’ नाम के अभिषेक के बाद 45 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएंगे। इसे ‘मंडलाबिशेगम’ संस्कार के नाम से जाना जाता है।