विप्रो में ज्ञानोदय की प्रतिभाओं का हुआ चयन

Neemuch 05-06-2018 Regional

महाविद्यालय के तीन और एक अन्य महाविद्यालय का छात्र चयनित.......

रिपोर्ट- ज्ञानोदय डेस्क

नीमच। देश की ख्यातनाम कम्पनी विप्रो ने नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था ज्ञानोदय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट में कैम्पस सिलेक्शन करके महाविद्यालय के चार प्रतिभावान छात्रों का चयन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्लेसमेंट आॅफीसर सुचिता सिंहल और अंकित जैन ने बताया कि विप्रो कम्पनी द्वारा इस क्षेत्र में पहली बार ज्ञानोदय महाविद्यालय का प्लेसमेंट हेतु चयन किया एवं यहाँ की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किया। विप्रो कम्पनी में महाविद्यालय से चयनित छात्र मयंक कोठारी, सृष्टि अजमेरा और तनुराज शक्तावत हैं। साथ ही शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक छात्र आयुष चैरसिया भी विप्रो कम्पनी में चयनित हुआ है। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कम्पनी की ओर से आईं एचआर मैनेजर प्रमिता चक्रवर्ती को धन्यवाद दिया और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।