रहीमगंज की पेयजल समस्‍या का तत्‍काल समाधान करें-श्री सिंह

Neemuch 05-06-2018 Regional

कलेक्टर श्री सिंह ने की जनसुनवाई- 270 लोगों की सुनी समस्‍याएं.....

 रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क 

नीमच। कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 270 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में रहीमगंज नीमच की महिलाओं ने श्री साबीर मसूदी के साथ कलेक्‍टर से भेंट कर रहमीगंज में पेयजल आपूर्ति नही होने की समस्‍या बताई। इस पर कलेक्‍टर ने तत्‍काल मुख्‍य नगर पालिका नीमच को दो दिन में पेयजल लाईन दुरस्‍त करवाकर अपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा तत्‍कालिक रूप से पानी के टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

       जनसुनवाई में पिपलियाघोटा के मदनसिंह ने पुलिया निर्माण करने, ग्‍वालटोली नीमच के राजकुमार ग्‍वली, मोलाना आजाद कालोनी नीमच की सईदाबी, ने मकान का पटटा जारी करने, लसुडीतंवर के फूलसिंह ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, बिसलवास सोनिगरा के कन्‍हैयालाल मीणा ने शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्‍त कराने, ग्‍वालटोली नीमच के महेन्‍द्र गाडी लोहार, ग्राम सरजना के चतरसिंह राजपूत, भरभडिया की सूरजबाई, परोत पिपलिया के गोपालसिंह, चुकनी के धनराज ने प्रधानमंत्री आवास स्‍वीकृत करने, ग्‍वालटोली की माया बाई ग्‍वली ने पटटा देने, कानका जावद की मुन्‍नीबाई ने बीपीएल राशन कार्ड परिवर्तन करने एवं आकली के दिनेश बंजारा ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कर बीपीएल कार्ड देने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह नयागॉव के हमीदखां,घसुण्‍डी जागीर की नानीबाई मीणा, जवाई मोहल्‍ला नीमच सिटी के रामचन्‍द्र बंजारा, सोनियाना के राजमल महाजन आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित जनसुनवाई में आवेदन कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किये है।