जावद मे भाजपा नेता नारायण सोमानी ने बच्चो का क्रिकेट टुनामेंट का किया शुभारंभ
बच्चो का क्रिकेट टुनामेट कराकर स्पोर्ट क्लब ने सराहनीय कार्य किया........
रिपोर्ट- नारायण सोमानी
जावद। पंडित दिनदयाल स्पोर्ट क्लब जावद के तत्वावधान मे 31 मई 2018 को 11 दिवसीय किक्रेट टुनामेंट रात्रिकालिन दुधिया रोशनी मे किक्रेट टुनामेंट सम्पन्न होने के बाद कल दिनांक 4 जुन 2018 वार सोमवार को बच्चो की विशेष मांग पर पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट क्लब द्धारा 1 दिवसीय बच्चो का टुनामेट रखा गया जिसमे 10 वर्ष से लगाकर 12 वर्षो के बच्चो का निःशुव्क इंट्री का किक्रेट टुनामेंट बस स्टैण्ड स्थित स्कुल मेदान पर रखा गया। बच्चो का किक्रेट टुनामेंट का शुभारंभ भाजपा नेता एवम भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के हाथो हुआ।
दोनो टीमों को मेदान पर खिलाडियो से परिचय कराया गया। उसके बाद किक्रेट मेदान मे बेट से गेंद खेलकर किक्रेट का शुभारंभ किया। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने कहाँ की पंडित दिनदयाल स्पोर्ट क्लब ने पहली बार बच्चो का किक्रेट टुनामेंट कराकर सराहनीय कार्य किया ह।ै अक्सर देखा जाता है की बडी टीमो का ही हर तरफ टुनामेंट होता है लेकिन यहाँ नगर मे बच्चो का टुनामेंट कराकर स्पोर्ट क्लब ने सराहनीय कार्य किया है ओर साथ ही स्पोर्ट क्लब ने बच्चो की टीम से कोई शुल्क नही लिया। टुनामेंट मे मेच सम्पन्न होने के पश्चात भाजपा नेता नारायण सोमानी ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार के साथ-साथ ट्राफी भी दी। बच्चो की विजेता टीम भी नगद पुरस्कार व ट्राफी लेकर गदगद हुई।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष सुरेश एरन मोटु आदी गणमान्य नागरिकगण व खेल प्रेमी उपस्थित थे। ज्ञात रहे की पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट क्लब के 11 दिवसीय मेच के अंतगर्त अंतिम 3 दिवसीय रात्रिकालीन दुधिया रोशनी मे खेला जाने वाला मेच का भी प्रथम दिन भाजपा नेता एवम भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी ने रात्रिकालीन क्रिकेट का शुभारंभ किया था।