स्वच्छ भारत की धज्जियां उडाती, स्वयं भीलवाडा नगर परिषद

Bhilwara 05-06-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा। भीलवाड़ा नगर परिषद की भर्ती व अदर कास्ट भर्ती की धांधली को लेकर नगर परिषद सफाई कर्मचारीयों ने इस प्रकार  धरना प्रदर्शन किया की वहां से गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक के जुबां पर एक ही बात थी स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ गई नगर परिषद के सफाई कर्मचारीयो ने स्वयं जगह-जगह से कचरा लाकर नगर परिषद के अन्तर्गत आने वाले राजेंद्र मार्ग को कचरे से भर दिया। राजेन्छ्र मार्ग से किसी ने भी सफाई करने की ज़हमत नही उठाई। क्या यही है मोदीजी के सपनों का स्वच्छ भारत अभियान....