विद्युत अव्यवस्थाओं व सिक्योर कम्पनी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

Bhilwara 05-06-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कोठारी
 
भीलवाडा प्रदेश में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कम्पनियों के निजीकरण किये जाने की साजिश के बाद जिले में विधुत वितरण के कार्य में फैली अनियमितताओं एवं अव्यवस्थाओं तथा सिक्योर कम्पनी की तथाकथित धांधली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट व बिजली विभाग पहुंच कर वहां जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया । रैली के दौरान कांग्रेसजन सरकार व सिक्योर कम्पनी विरोधी नारे लगा रहे थे । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि ऐसी भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग द्वारा दिन में कई-कई बार अघोषित कटौती की जा रही है जो कि आम उपभोक्ताओं के हितों पर कुठाराघात है । इसके अलावा सभी विधुत उपभोक्ताओं के सही चलने वाले मीटर बदलने का जो सिक्योर कम्पनी दुष्चक्र रच रही है इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । साथ ही मासिक आधार पर बिल जारी कर सिक्योर कम्पनी बिल में लगने वाले करों की दोगुनी वसूली कर रही है जिससे आम उपभोक्ता पर दोगुना भार पड़ रहा है । उन्होनें प्रशासन से मांग की कि इन सभी अनियमितताओं के चलते राज्य सरकार सिक्योर कम्पनी का ठेका तुरन्त प्रभाव से निरस्त करके आम उपभोक्ताओं को जल्द राहत दें अन्यथा कांग्रेस संगठन को शीध्र ही सड़को पर उतर कर इस मु़द्धे पर बड़ा जन-आन्दोलन करना पडे़गा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी । राज्यपाल के नाम सिक्योरी कम्पनी का ठेका निरस्त करने तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की व्यवस्थायें सुधारने की मांग की गई ।
जिला महासचिव महेश सोनी ने बताया कि आज बिलों में मनमानी वसूली और सिक्योर मीटर की ठेका पद्धति को निरस्त नहीं किया जायेगा तो अध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा ने ज्ञापन के बादं जिला कांग्रेस मेंसमस्त पदाधिकारियों, पूर्वी एवं पश्चिम ब्लाक अध्यक्षो की मिटिंग ले शहर से जुडेइस ज्वन्त मुद्धे का आन्दोलन दो दिन इन्तजार कर पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मंजु पोखरना एवं पूर्वी ब्लाक अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र शर्मा को शहर के कांग्रेसजनों , ब्लाको के पदाधिकारियों एवं अग्रिम संगठनो को मिल कर जब तक इस समस्या से आज मन को राहत ना मिले आन्दोलन जारी रखने के निर्देश   दिया । 
जिला व शहर कांग्रेस के पूवी-पश्चिमी ब्लॉक कमेटी के इस संयुक्त विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कैलाश व्यास, दुर्गेश शर्मा, महासचिव महेश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मंजु पोखरना, हेमेन्द्र शर्मा एवं मधु जाजु, राजेन्द्र जैन, रफीक शेख, तुलसी भाटी, धर्मेन्द्र पारीक, अविचल व्यास, इन्द्रा सोनी, ईश्वर खोइवाल, आशीष राजस्थला, गुणवन्त जैन, शंकर शर्मा, जी.पी. खटीक, हेमराज आचार्य, यशवन्त कोडवाणी, नारायण व्यास, भैरूलाल गुर्जर, राजु शर्मा, जितेन्द्र राजावत, अर्चना दुबे, रामलाल गाडरी, पंकज पंचोली, विपिन त्रिपाठी, गिरीश कोशिक, विष्णु सोनी, राजकुमार घावरी, पंकज हेमराजानी, भैरूलाल बलाई, लाजपत आचार्य, निरंजन राजस्थला, गोर्धनसिंह कटार, राजकुमार प्रजापत, एडवोकेट भैरूलाल बैरवा सहित जिला व ब्लॉकों के अनेकों पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों, विभागों- प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।