गृह निर्माण मंडल के अधिकारी ने किया तुगलकी फरमान जारी
रिपोर्ट- जुगलकिशौर राठौर
नीमच। गृह निमार्ण मंडल के अधिकारियों ने इंदिरा नगर के वासियों के साथ छल कपट करते हुए तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसके अंतर्गत यह बताया गया कि भवन भूखंड को बेचने से पहले ग्रह निमार्ण मंडल से एनओसी प्राप्त करना होगी। जबकि इतने वर्षों से किसी प्रकार की कोई एनओसी जारी नहीं करना पड़ती थी और मकान रुपए की आवश्यकता अनुसार भवन धारी बेचा करते थे। लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए यह नई तरकीब निकाली है। जिससे वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है। शीघ्र ही इंदिरा नगर वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार से भेट कर इस गंभीर समस्या से अवगत कराएंगे। साथ ही लंबे अरसे से जो गाइड लाइन की समस्या बनी हुई है उसके भी निराकरण की चर्चा करेंगे। पोरवाल ने बताया कि इंदिरा नगर के अधिकांश भवनों की लीज रेंट समाप्त हो चुकी है। उसको बढ़ाने के लिए भी कैंप आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे कि जनता को सुविधाएं मिल सके। मध्यप्रदेश शासन की प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई का कैंप अभी नीमच कार्यालय पर लगाना चाहिए। नीमच मंदसौर रतलाम में मात्र एक कार्यपालन यंत्री होने की वजह से जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। युवा नेता मुकेश पोरवाल ने गह निर्माण मंडल के अधीकारी पर कार्यों पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि नए तरीके से जनता को परेशान करने के फरमान जारी किया गया है। जिसकी गौर शब्दों में निंदा करते हैं और तत्काल इस फरमान को वापस लिया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे।