मल्हारगढ़ में विशाल वाहन रैली का आयोजन 6 जून को
रिपोर्ट- जुगल किशोर राठौर
नीमच। मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार श्री राकेश जी जावरिया के तत्वावधान में आगामी 6 जून को पिपलियामंडी में श्री राहुल गाँधी जी की किसान श्रद्धांजलि ओर आमसभा के तहत 5 जून को मल्हारगढ़ बस स्टैंड से प्रातः 8 बजे से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली मल्हारगढ़ से प्रारंभ होकर सुठोद, बरखेड़ा पंथ, रूपी, जेतपुरा, सोनी, अमरपुरा, कनघट्टी, सूपड़ा, सेमली, उमरिया, अम्बाव, बालागुड़ा, बहिपार्षवनाथ, खेड़ा खदान, खखराई, नेनोरा, खोखरा, पिपलियामंडी, गुडभेली, मूंदड़ी, नारायणगढ़, बरुजना, लिम्बावास होते हुए बूढा पहुँचेगी। जंहा पर भोजन के उपरांत वाहन रैली का समापन होगा। श्री जावरिया ने बताया कि वाहन रैली का द्वारा किसानों, युवाओ ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान किया जाएगा कि अधिक से अधिक संख्या में 6 जून को श्री राहुल गाँधी जी की सभा मे पहुँचे।