समझाइश के बाद शांत हुए मामले को शरारती तत्वों ने गुमटी में आग लगाकर फिर से भड़काया, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Neemuch 05-06-2018 Regional

रिपोर्ट- मेहरबानसिंह देवड़ा

सुवासरा। सुवासरा तहसील के ग्राम रुनीजा में सोमवार दोपहर एक कुएं में गौवंश के अवशेष मिलने के बाद से ही स्थिति तनावपूर्ण हो रही थी। शाम को चौकी को घेरकर बैठे लोगों में से किसी ने चौकी के सामने ही पड़ी गुमटी में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी। उसके बाद भी गांव में ही दो अन्य जगह भी आग लगा दी गई।

रुणीजा में चौकी घेरकर बैठे लोगों को शाम को एसडीएम व एसडीओपी के अलावा पूर्व विधायक भी समझाकर गए थे। उसके बाद भी किसी ने पुलिस चौकी के सामने पड़ी गुमटी में आग लगा दी। तब पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद फिर रुनीजा में नई आबादी में बने नए बस स्टैंड के यहां रखी तीन-चार गुमटियां में फिर आग लगा दी गई। आग पर काबू पाने के बाद सुवासरा से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई। इसी बीच गांव में दूसरी ओर रखी गुमटियों में भी किसी ने आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती की और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर सुवासरा थाने पहुंचाया। इधर उपद्रव की खबर मिलने के बाद कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव और एसपी मनोज कुमार सिंह भी रात में वहां पहुंच गए। और सभी पक्षों से बात की। एसपी सिंह ने बताया कि माहौल में तनाव हो गया था पर अब स्थिति नियंत्रण में हैं।