विश्‍व पर्यावरण दिवस पर वन महोत्‍सव कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

Neemuch 05-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क

नीमच । वन मण्‍डल नीमच अंतर्गत 5 जून 2018 को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन मण्‍डल परिसर कार्यालय नीमच में कटहल, आंवला, सरजना, मीठा नीम, बेलपत्र, गुलहर, पीपल, वानिकी एवं फलदार पौधे गुडहल, नींबू, अनार आदि पौधे का रोपण किया गया। कार्यालयीन स्‍टाफ एवं फील्‍ड स्‍टाफ द्वारा वन एवं पर्यावरण के संरक्षण का संकल्‍प लिया तथा पर्यावरण को पॉलिथीन से होने वाले दुष्‍प्रभाव की जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने अपने स्‍तर से पॉलिथीन का उपयोग नही करने का संकल्‍प भी लिया। वन मण्‍डल नीमच अंतर्गत वन महोत्‍सव कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सभी कार्यालयीन स्‍टाफ ने वृक्षारोपण में भागीदारी की।