पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने दौड़े शहरवासी
Bhilwara 05-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी/शालीन अग्रवाल
भीलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05 जून, 2018 को आमजन ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित व एल. एन. जे. गु्रप भीलवाड़ा द्वारा प्रायोजित रन फाॅर एनवायरमेंट में हजारों की संख्या में शहरवासियों ने दौड़ लगाई जिसमें 05 वर्ष की उम्र के बच्चों से लेकर 75 वर्ष तक की उम्र तक के बुजुर्ग महिला व पुरूष सम्मिलित थे। दौड़ के लिए आमजन में इतनी उत्सुकता थी कि पहला प्रतिभागी सुबह 04.15 बजे ही शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर आमा गांव से आ गया था। दौड़ में आए सभी प्रतिभागियों को फ्री टी-शर्ट व कैप दी गई। सामूहिक राष्ट्रगान व सभी प्रतिभागियों को पेड़ लगाने, बिजली व पानी की बचत करने की शपथ दिलाने के बाद मुख्य अतिथि सांसद श्री सुभाष बहेड़िया, विशिष्ट अतिथि शहर विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक श्री विवेक धाकड़, नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, यू. आई. टी. चैयरमेन गोपाल खण्डेलवाल, ए.सी.बी. के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेश गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व सभापति मधू जाजू, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, एल. एन. जे. गु्रप के ओ. एस. डी. रजनीश वर्मा, आई होप बेकरी के विनिल गुप्ता ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
यह दौड़ प्रातः 06.30 बजे अग्रवाल उत्सव भवन से प्रारम्भ हो सूचना केन्द्र, सिटी कोतवाली, मुरली विलास रोड़, स्टेशन चैराहा, बालाजी मार्केट, सीताराम जी की बावड़ी होते हुए पुनः अग्रवाल उत्सव भवन पर आकर समपन्न हुई। दौड़ की मुख्य आकर्षण अभिनेत्री व फिटनेस माॅडल ताशा हयात ने आधा मार्ग दौड़ कर व बाकि मार्ग में खुली गाड़ी में सवार हो प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। पुरूष वर्ग में सर्वप्रथम आए प्रतिभागियों गोपाल लाल कुमावत, हनुमान माली, सूरज प्रजापत, युवराज टांक, लवकुश टेलर, रिंकु यादव, आशीष जाट व महिला वर्ग में सर्वप्रथम आई उर्मिला अग्रवाल, मिना गग्गड़, दीप डाणी, विजया बोहरा, छवि माहेश्वरी, ममता पुलावजा, शिल्पी व्यास, निशा टांक व मधु शर्मा को ट्राॅफी व गिफ्ट हैम्पर दे सम्मानित किया गया।
मार्ग में विभिन्न स्थानों पर प्रतिभागियों के लिए भारत विकास परिषद, जीतो इंटरनेशनल, लाॅयन्स क्लब, रोटरी क्लब, महावीर इंटरनेशनल ‘‘कनक‘‘ द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था कराई गई। दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार के पैकेट दिए गए। मार्ग में प्रत्येक 250 मीटर पर दूरी पेड़ की आकृति के आकर्षक दूरी संकेतक लगाए गए थे।
कार्यक्रम के अंत मेें पर्यावरण दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मदन लाल अग्रवाल व अन्य ट्रस्टीयों तथा एल. एन. जे. गु्रप के ओ.एस.डी. श्री रजनीश वर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महामंत्री श्री राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, राकेश बूबना, राजेश अग्रवाल, अमित नागौरी अजय कसंडिया, नवीन अग्रवाल, अनिल बिंदल, कृष्ण गोपाल मंगल, हरीश अग्रवाल, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे।