Bhilwara 07-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाडा। "जिला कांग्रेस" कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अगुवाई में गठित कानूनी सलाहकार समिति के अधिवक्ता सदस्यों द्वारा "कांग्रेस" कार्यालय में गुरूवार से शुरू की गई जनसुनवाई में महिला अरबन को…ओंपरेटिव बैक घोटाले के करीबन 34 पीडित बैंक उपभोक्क्ता ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाने पहुचे l
जिला महासचिव महेश सोनी ने बताया कि करीब 300 लोगों द्वारा पूर्व में गठित साईनाथ डेक्लपर्स सयुक्त सघर्ष समिति दो अध्यक्ष व सचिव सहित 32 अन्य पीडित, बेंक उपभोक्ताओं ने बैंक में अपनी जमा धनराशि से सम्बन्धित्त दस्तावेज सलाहकार समिति को मुहैय्या करवाये।
इस दौरान कई पीड़ित महिलायें रो पडी और अपना दुखडा. बयान करने लगी। इस पर जिलाध्यक्ष शर्मा व सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें ढाढस बधाते हुए धैर्य रखने को कहा तथा सभी पीडितों को यह आश्वासन दिया कि "जिला कांग्रेस" कमेंटी इस गम्भीर मुददे पर उनके साथ है और हर सभव प्रयास करके इस मसले को हल करने के लिये कभी पीछें नहीं हटेगी।
जन सुनवाई के दौरान सलाहकार समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश श्रीमाली, के.जी. शर्मा, विंष्णुदत शर्मा, हेमेन्द्र शर्मा, कुणाल ओझा, मंजू पोखरना , प्रणबीर सिह आशिया, गिरीश कौशिक, राजकुमार माली, ओमप्रकाश तैली, प्रदीप व्यस्था, ईश्वर खोईवाल, भेरू लाल बैरवा, महेश जोशी, हर्ष राका, फारूख मसूरी, हेमराज आचार्य सहित "कांग्रेस" के कई पदाधिकारी उपस्थित्त थे । "कांग्रेस" कार्यालय में शुक्रवार व शनिवार को भी उक्त जनसुनवाई
शिविर प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा।