नमो ग्रुप का स्वच्छता अभियान जारी

Neemuch 07-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जुगलकिशोर राठौर

नीमच। नमो ग्रुप जिला नीमच द्वारा देश के प्रधानमंत्री व् नमो ग्रुप के आइकॉन नरेन्द्र मोदी जी के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महेश सर्कल चौराहे को स्वच्छ कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
नमो ग्रुप के जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा व् जिला मीडिया प्रभारी रवि जैन ने बताया की नमो ग्रुप का लगातार स्वच्छता अभियान जरी रहेंगा और शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए नमो ग्रुप हमेशा आगे रहेंगा।
इस अवसर पर नमो ग्रुप के जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रवि जैन, वार्ड 38 अध्यक्ष जितेन्द्र आर्य, वार्ड 6 अध्यक्ष गौरव कदम, महामंत्री अजय आर्य, वार्ड 7 अध्यक्ष योगेश बामनिया, मंत्री मोहन आर्य, दीपेश वीरवाल जैन, राहुल खराड़ी, राहुल साहू, दिनेश सोनकर, विनोद साहू, अजयराज सिंह आदि बड़ी संख्या में नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।