सरकार शिल्पियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध, दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Neemuch 08-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। केंद्र और प्रदश सरकार शिल्पियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी कई योजनाएं है जिससे शिल्पी अपना, समाज और देश का उद्धार कर सकता है। शिल्प की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे कई अन्य लोगों को रोजगार मिलता है। दो दिवसीय कार्यशाला में कई विशेषज्ञ आपके व्यापार, व्यवसाय और शिल्प को उंचाईयां देंगे।
यह बात विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कही। श्री परिहार रोटरी सामुदायिक भवन में गुरूवार को संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमीटेड द्वारा एवं विकास आयुक्त-हस्तशिल्प-वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित लोकल लेवल मार्केटिंग कार्यशाला में बोल रहे थे। श्री विधायक उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने शिल्पियों को बताया कि जिले में कई ऐसी योजनाएं हैं जिन पर शिल्पी काम कर सकते हैं। सरकार ने 50 हजार से 2 करोड रुपए तक के लोन की व्यवस्था कर रखी है। इसके पहले श्री परिहार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सहायक निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त-हस्तशिल्प-वस्त्र मंत्रालय इंदौर के श्री एल.एस. मीणा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में शिल्पियों को अपने माल उत्पादन की नई तकनीक, व्यापार, व्यवसाय में होने वाली परेशानियों के समाधान, ई-वे बिल, ई-कामर्स, बैंकिंग और बीमा सहित आॅनलाईन काम करने के बारे में बताया जाएगा। किस प्रकार नई डिजाईन और तकनीक के सहारे शिल्पी देश-विदेश में अपने व्यापार और कला को बढाया दे सकते हैं। श्री मीणा ने बताया कि सरकार ने बैंकों में शिल्पियों के लिए जो नए प्रावधान किए हैं। उनके माल का जो बीमा किया जा रहा है। उन्हें मेले में जो सुविधाएं और सुरक्षा दी जा रही है उन सभी बातों की जानकारी इस कार्यशाला में दी जाएगी। दूसरे चरण में विशेषज्ञ डाॅ राधेश्याम गोस्वामी ने शिल्पियों को बताया कि सरकार इन दिनों स्टार्ट अप योजना पर काम कर रही हैं जिसमें अपने नए आइडिया या योजना सरकार के समक्ष रखकर अपना व्यापार कर सकते हैं। सरकार ऐसी योजनाओं पर ईनाम भी दे रही है जो एक दम नई है और जनहित में है। लीड बैंक सहायक काउंसलर श्री परमार ने बताया कि सरकार का ध्यान इन दिनों कृषि आधारित योजनाओं पर ज्यादा है। गांवों में उन्नत तकनीक से खेती करने और अपने उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए बैंक हर संभव सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी घनश्याम गौड ने अपने कार्य अनुभव के साथ ही नई योजनाओं पर काम करने के लिए शिल्पियों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार कई योजनाओं पर बैंक ऋण दे रही है। ऐसे में अपना उद्योग लगाकर रोजगार स्थापित करें। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि हर संभव सहयोग करेंगे। 
प्रारंभ में अतिथियों का सम्मान श्री सोनी, श्री गौड के साथ ही शिल्पकार प्रदीप जरिया, बनवारीलाल जरिया, डिजाईनर देविका दभाडे, विधि नागर आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने शिल्पियों से चर्चा कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। अंत में आभार श्री सोनी ने माना। 
आज बीमा टैक्स के विशेषज्ञ देंगे जानकारी.......
कार्यशाला के दूसरे दिन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट करेंगी। दूसरे दिन में चार्टड अकाउंटेंट अरविंद माहेश्वरी शिल्पियों को जी.एस.टी.ई-कामर्स, ई-वे बिल एवं सभी प्रकार की अकाउंट संबंधी जानकारी देंगे। इसी क्रम में जिला उद्योग अधिकारी श्री मंगल रायकवार द्वारा उद्योग विभाग से संबंधित जानकारी दी जाएगी। निवृतमान तारापुर प्रभारी श्री सुरेशचंद्र जी भटट मार्केंटिंग की जानकारी देंगे। दूसरे चरण में न्यू इंडिया एषोयोरेंस कंपनी नीमच के प्रबंधक श्री एल.एन. माहश्वरी बीमा संबंधी जानकारी देंगे। इसके अलावा नई दिल्ली से आई डिजाईनर सुश्री विधि नागर वर्तमान समय में शिल्प में डिजाईन के महत्व की शिल्पियों को जानकारी देंगी। साथ ही उज्जैन की डिजाईनर सुश्री देविका दाभाडे द्वारा शिल्प में नवीन तकनीक के सहयोग से नई डिजाईन के बारे में जानकारी देंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे किया जाएगा।