स्‍मार्ट कार्ड परिचय पत्र मुद्रण के लिए निविदा आमं‍त्रित

Neemuch 08-06-2018 Classified

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच मुख्‍यमंत्री मजदूर कल्‍याण (संबंल) योजना 2018 के लिए आवेदन पत्र, परिचय पत्र (स्‍मार्ट कार्ड) एवं ब्रोशर ( जानकारी पुस्तिका) मुद्रण कार्य के लिए इस कार्य में व्‍यवसाय करने वाली फर्म/ संस्‍थाओं से 18 मई 2018 द्वारा निविदा आमंत्रित की गई थी। अध्‍ातन निर्देशो के अनुक्रम में परिवर्तन के साथ संशोधित निविदा प्रकाशित की जा रही है।

       जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने बताया, कि उक्‍त निविदा शुल्‍क राशि 100/- जमा कर विज्ञप्ति 11 जून 2018 तक कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जा सकती है। विस्‍तृत नियम, शर्ते व अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पंचायत के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। इच्‍छुक फर्म, संस्‍थाएं अपनी निविदा बंद लिफाफे में 12 जून 2018 दोपहर 2 बजे तक जमा कर सकते है। प्राप्‍त निविदा उसी दिन शाम 4 बजे गठित जिलास्‍तरीय समिति एवं उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जाएगी।