मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण 10 जून को
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला मुख्यालय नीमच पर 10 जून 2018, को प्रात 11.00 बजे मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत रबी विपणन वर्ष 2018-19 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहू पर रूपये 265 प्रति क्विंटल के मान से कृषकों को प्रोत्साहन राशि वितरण एवं किसान महासम्मेलन जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाये जाने हेतु जिला स्तरीय किसान सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक मनासा श्री कैलाश चावला, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सकलेचा, अध्यक्ष जिला पंचायत नीमच श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, श्री हेमन्त हरित, जिला स.के. बैंक मर्या. मंदसौर के अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, न.पा.नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पु जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बद्रीलाल पटेल, सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत नीमच श्री दिनेश परिहार, अध्यक्ष जनपद नीमच श्री जगदीश गुर्जर, अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद श्रीमती सुगना पूरणमल अहीर, अध्यक्ष जनपद मनासा श्री गंगाराम कछावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उपसंचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत ने जिले के अधिकाधिक किसानों से कृषि उपज मण्डी नीमच के प्याजशेड में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।