संवेदनशील मुद्दे पर राहुल गांधी के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर, शहीद किसान का किया अपमान
Pipliya Mndi 08-06-2018 Regional
चित्र- चौकी प्रभारी को शिकायत देते कांग्रेस नेतागण
हितेश शुक्ला पर प्रकरण दर्ज करने की मांग, कांग्रेसजन पहंुचे पुलिस चौकी शिकायत दर्ज कराने......
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर कुप्रचार करने करने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने पुलिस चौकी पर प्रभारी दिलीप राजौरिया को लिखित आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। जिसमें बताया 6 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिपलिया में किसान संकल्प समृद्धि रैली को संबोधित करने आए थे, वे गोलकांड में शहीद किसानों के परिजनों से भी मिले। बड़वन के घनश्याम धाकड़ के पिता दुर्गाशंकर धाकड़ जब फफक-फफक कर रोने लगे तो राहुलजी ने भावुक होकर उन्हें गले लगाकर ढ़ाढ़स बंधया, लेकिन हितेश शुक्ला ने उक्त फोटो से छेड़छाड़ कर राहुलजी गांधी का हंसता हुआ चेहरा उक्त फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। संवदेनशील मुद्दे पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुक्ला ने ओछी हरकत कर शहीद किसान परिजनों व कांग्रेस अध्यक्ष का अपमान किया है। इस प्रकार के घटनाक्रम से कांग्रेसजन व किसान परिजनों को ठेस लगी है। शिकायत में बताया किसान आंदोलन भी इसी प्रकार सोशल मीडिया में गलत तरीके से कुप्रचार करने से ही हुआ था, वही स्थित हितेश शुक्ला पुनः निर्मित करना चाहते है, इसके खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्यालाल जोकचन्द्र, अनिल शर्मा, चौथमल गुप्ता, संदीपसिंह राठौड़, अशोक खिंची, मानसिंह चौहान, भूपेन्द्र महावर, भंवर राठौर, प्रकाश राठौर, मनोहर सोनी, हुसेन पठान, मदन चौहान, दीपक भूरिया, ओमप्रकाश नाई आदि उपस्थित थे।