कलयुगी बेटे की अजब कहानी दुल्हन के चक्कर में की मां की हत्या

Ratlam 09-06-2018 Regional

 रिपोर्ट- कीर्ती वर्रा

जिस मां ने नो महीने तकलीफों को सहन करके अपने बेटे को तकलीफों से बचाती रही आज तक उसी कलयुगी बेटे ने चंद बार भी नहीं सोचा अपनी मां को मौत के घाट उतारते  हुए एक ऐसी ही घटना आपके सामने हैं जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह अपने बेटे की शादी नहीं करा पा रही थी क्योंकि बहुत थक चुकी थी दलालों को पैसे देते देते लेकिन बेटे को मां का यह रवैया राज नहीं आया और अपनी शादी को लेकर उतार दिया मां को मौत के घाट जानिए पूरी हकीकत इस खबर को पढ़ने के बाद जी हां रतलांम  में कलयुगी बेटे की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है , कलयुगी बेटे ने अपनी ही मा की गला रेत कर दर्दनाक हत्या कर दी, इस खबर के फैलते ही छेत्र में सनसनी फैल गई।
मामला रतलांम जिले के मऊडॉ कोटड़ी गांव का है यहां जन्म देने वाली मा की उसी के बेटे ने जान ले ली, हत्यारे बेटे रमेश का अपनी माँ से शादी के लिए विवाद होता था , बेटे की शादी के लिए दलाल पैसे हड़प कर गए और शादी नही करवाई , अब मा शादी के लिए पैसा देने को तैयार नही थी ऐसे में बेटे रमेश का मा से शादी को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा की बेटे रमेश ने अपनी माँ के गले पर दराती से वार कर दिया जिससे मा की मौके पर ही मौत हो गयी।



पुलिस का कहना- अभी आरोपी बेटे रमेश की तलाश की जा रही है ।वही मा बेटे के बीच शादी की बात पर विवाद के बाद बेटे ने हत्या की है।