अंटाली में बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या
Bhilwara 09-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। अंटाली पंचायत से 3 किलोमीटर दूर खेजड़ी में बीएसएनएल का मोबाइल टावर लगा हुआ है लेकिन कमजोर नेटवर्किंग के कारण उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं। नेटवर्क कमजोर होने एवं सही नहीं मिलने से बार बार कॉल ड्रॉप हो रही है जिसका खामियाजा भुगतना पड रहा है। जबकि 10 किलोमीटर दूर शंभूगढ़ एवं जालिया में स्थित बीएसएनएल नेटवर्क कनेक्ट होता है उपभोक्ताओं ने बताया कि कॉल ड्रॉप होने पर आवाज आना बंद हो जाता है। बिना बात किए ही उपभोक्ता का बैलेंस कट जाता है। बीएसएनएल मोबाइल सेवा लंबे समय से खराब एवं लड़खड़ाई हुई है। बार बार कॉल ड्रॉप होने से ग्रामीणों को अपनों से संपर्क साथ में कॉपी दुविधा हो रही है। बीएसएनएल की बदहाल सेवा के कारण लोग अन्य कंपनियों में सिम पोर्ट करवा रहे हैं ग्रामीण बताते हैं कि दूरसंचार विभाग अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे समस्या जस की तस है इससे लोग मजबूरी में दूसरी दूरसंचार कंपनियों से जुड़ रहे हैं।