आजादनगर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के मुद्दे पर अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Bhilwara 09-06-2018 Regional

जिला कांग्रेस पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना के नेतृत्व में आजादनगर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के मुद्दे पर अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा......

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा।शहर महामंत्री शंकर सुथार ने बताया कि आजादनगर क्षेत्र में जगह जगह नाले का गन्दा पानी बहकर सड़क पर आ रहा है।जिससे कि आने जाने में राहगीरों को काफी परेशानी रहती है तथा क्षैत्र में जगह-जगह कीचड़ फैला हुआ है। क्षैत्र में रहने वालों को भयंकर दुर्गंध का सामना करना पड़ता है जो आगामी वर्षा ऋतु में हालात और भी बदतर हो जायेंगे। अतः नाले की सफाई कराकर व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की गई। इसी तरह कुम्भा सर्कल से पन्नाधाय सर्कल पर ट्राफिक ज्यादा होने से प्रतिदिन हादसे होते रहते हैं तथा दुर्घटनाऐं होती रहती है। अतः इस रोड़ पर दो स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन देने में महेश सोनी, महावीर गांधी, रियाज पठान, राजेन्द्र जैन, मधु जाजू, अर्चना दुबे, रफीक शेख, पुष्पा मेहता, अर्चना सोनी, चन्द्रकला भण्डिया, मनोज पालीवाल, उदयलाल सुथार, हेमन्त नाहर, केसर सिंह, सीजु पी जोय, बालकिशन, दीपक खोखर, नितेश चन्नाल, शुभम् रांका, विनय मण्डल, निलेश जोशी, मनोज आदि क्षैत्रवासी शामिल थे।