अंधेरी नगरी चौपट राजा आधा तू खा आधा मैं खाऊं जब शिकायत हो तुम हो मैं नहीं
Ratlam 10-06-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
जावरा। जावरा तहसील की ग्राम पंचायत भुतेडा के सेजावता गांव में सरपंच द्वारा अपात्रों को सरकारी जमीन पर पट्टे आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम वीर सिंह चौहान को ज्ञापन देकर शिकायत भी की थी। वह ग्रामीण वासियों का कहना है कि सरपंच और सचिव आपस की सांठगांठ करके बिना जांच किए अपात्रों को पट्टे दिए जा रहे हैं। गांव के अंदर 7 पट्टे बाटे इनमें से 5 लोग ऐसे हैं जिनके पक्के मकान, ट्रैक्टर, प्लाट वह काम धंधे हैं। पात्र लोगों को केवल आश्वासन दिया जाता है। वह जो अपात्र लोगों को पट्टे मिले उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। शिकायत होने के बाद भी कार्य को नहीं रोका गया वहीं दूसरी तरफ वहां के सरपंच का कहना है कि जिनके नाम सूची में थे उन्हें ही पट्टे दिए हैं इसके अलावा विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक हुआ है। चाहे तो जांच करवा सकते हैं वहीं दूसरी तरफ इस पंचायत के मंत्री का कहना है अगर कोई अपात्र में आता है तो उसका पट्टा निरस्त किया जाएगा अब देखना यह है कि सरपंच और मंत्री की दोनों अलग-अलग बातें किसको सच साबित करती है? क्या ग्राम वासियों की शिकायत सच से पर्दा उठा पाएगी या फिर अधिकारियों की कार्यवाही ठंडे बस्ते में....