रेलवे फाटक पर शीघ्र बनेगा ओव्हरब्रिज, आवास योजना के तहत पिपलिया में 600 हितग्राहियों को मिला लाभ,

Pipliya Mndi 10-06-2018 Regional

-                                  पत्रकारों से चर्चारत प्रभारीमंत्री 

 रेलवे फाटक पर शीघ्र बनेगा ओव्हरब्रिज, आवास योजना के तहत पिपलिया में 600 हितग्राहियों को बिना जाति भेदभाव के मिला लाभ, प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस ने पत्रकार वार्ता में कहा....

रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। आवास योजना में मल्हारगढ़ विधानसभा में चार सौ करोड़ के मकान बने है, अकेले पिपलिया में 600 आवास हितग्राहियों को बिना जाति भेदभाव के दिये है, सड़क, पेयजल के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ लेने में मल्हारगढ़ व बुहरानपुर विधानसभा मप्र में अग्रणी है। यह बात जिला प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस ने रविवार को यहां डाक बंगले पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। किसान आंदोलन के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री ने कहा अब जिले में शांति है, किसानों में आक्रोश नही है, उनकी हर मांगे पूरी करने के प्रयास किये जा रहे है। पिपलिया में ओव्हरब्रिज बनाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा यह कार्य प्राथमिकता पर है, मुख्यमंत्रीजी ने मंदसौर प्रवास के दौरान पिपलिया गेट क्रमांक 141 पर ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर घोषणा की है, शीघ्र ही राज्य शासन से स्वीकृति दिलवाई जाकर काम आरंभ करवाया जाएगा। शासकीय भूमि व नालों पर जिले में हो रहे अतिक्रमण के प्रश्न पर चिटनीस ने मौके पर ही कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा मामले को गंभीरता से लेकर नाले से मिट्टी व अतिक्रमण हटवाए। मप्र सरकार द्वारा सेवानिवृत फौजियों के तीन संतान पर उन्हें नौकरी से वंचित रखे जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस बात को में मुख्यमंत्रीजी के समक्ष रखूंगी। 17 अगस्त सन् 2008 में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा पिपलिया को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उप तहसील नही खुली, इस सवाल चिटनीस ने कहा इस मामले को मैं दिखवाउंगी। उन्होंने आगे बताया प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत प्रदेश में 75 हजार किलोमीटर सड़कें बनी है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 14 लाख 7 हजार 428 मकान शहरी क्षेत्र में एवं 2 लाख 4500 ग्रामीण क्षेत्र में मकान बने है, उज्जवला योजना के तहत बिना किसी भेदभाव के 1 करोड़ 68 हजार एलपीजी गैस कनेक्शन दिये है। उन्होंने बताया मप्र में 24 घंटे विद्युत प्रदाय किया जा रहा है, अद्योषित कटौती बंद हो गई है। उन्होंने आगे बताया सकल घरेलू उत्पात में भी वृद्धि हुई है। किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिया जा रहा है। 2003 में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के लिए 590 करोड़ का बजट था, जिसे वर्तमान में 18 हजार 734 करोड़ का कर दिया है। लाड़ली लक्ष्मी, पशु पालन, मुर्गी पालन आदि योजनाएं सरकार ने चलाई है, वहीं खरीफ व रबी की फसलों का रकबा भी बढ़ा है। पिपलिया में सभा के दौरान की कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों के कर्जा माफ करने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा पर चिटनीस ने कहा कांग्रेस ने ऋण माफी की घोषणा कर पंजाब में सरकार बना ली, लेकिन वहां भी सभी किसानों का कर्ज माफ नही हुआ है। इस अवसर पर विधायक जगदीश देवड़ा, नप अध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज आदि उपस्थित थे।