ऊपरवाले के बिना पत्ता भी नहीं हिलता यह कर दिखाया इस मासूम ने बोरवेल से सुरक्षित भार आकर
रिपोर्ट-कीर्ति बर्रा
रतलाम। नामली के पास ग्राम सीखेड़ी में गणेश पिता घनश्याम जाति भील उम्र 3 वर्ष खजूर बीनते हुए 15 फिट बोरवेल में जा गिरा। मोके पर ग्रामीणों एंव प्रशासन कि मदद से जेसीबी द्वारा जिन्दा निकाला गया। प्रसाशनिक जिलाधिश रुचिका चौहान, अडिशनल एसी, एसडीएम नेहा भारती, तेहसीलदार गुलाब सिह परिहार, नामली थाना प्रभारी आर सी कोली, सिखेड़ी पटवारी एस डी एम् नेहा भारती के साथ चिकित्सक टीम मौजूद रही। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद जिले में कितने ही बोरवेल ऐसे हैं जो आज भी बगैर ढक्कन के खुले पड़े हैं यही कारण है कि बोरवेल मालिक की लापरवाही से आदिवासी बालक की जान पर आ पड़ी है। प्रशासन को इस घटना से सीख लेकर जितने भी खुले बोरवेल पड़े हैं। उनका सर्वे करवाकर खुले बोर वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती है।
हादसे के बाद कहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.....
कलेक्टर रुचिका चौहान मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से ग्रामीणों की मदद बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।
बच्चा बाल चिकितसालय में भर्ती पूरी तरह स्वस्थ। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।