महिला सशक्तिकरण के लिए ऑल इंडिया मंसूरी समाज की तरफ से मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने व महिला सशक्तिकरण के लिए ऑल इंडिया मंसूरी समाज भीलवाड़ा की तरफ से आरके कालोनी मदरसा इस्लामिया में मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव युनूस मंसूरी के हाथो हुआ।
राष्ट्रीय महासचिव युनूस मंसूरी ने बताया कि चौदह मशीन मंसूरी समाज के भामाशाहो ने रख़ी और भीलवाड़ा में दो और नये मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने कि घोषणा कि गई। विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने मंसूरी समाज कि सराहना व प्रंसशा करते हुए कहा कि ये समाज जल्द मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा जिसके लिए विधायक पुरी तरह से मंसूरी समाज के साथ है। भामाशाह हाजी इशाक मंसूरी मामू कोटा ने नये सेंटर पर 20 मशीन देने व कोटा में मंसूरी समाज का मुफ्त हॉस्टल कायम करने की घोषणा कि गई।
संभाग प्रभारी डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी ने बताया कि यह मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी के लिए है| जिसमें सिले जाने वाले कपड़े गरीबों में मुफ्त बाटे जाएंगे। मंसूरी समाज भामाशाह रफिक मंसूरी बोम्बे हेड, हनीफ मंसूरी, छोटू मंसूरी कोशिथल, शेरू मंसूरी सांगानेर, भंवरू मंसूरी, उस्मान मंसूरी सरेरी, गनी मोहम्मद मंसूरी कुन्डिया,कदीर मंसूरी बिजौलिया, हाजी जब्बार ब्यावर वाले, रियाज़ अहमद मंसूरी अजमेर, शकूर मंसूरी ब्यावर, जब्बार मंसूरी भीलवाड़ा आदी ने मशीन उपलब्ध करवाई व मदरसा सदर यसुफ ख़ान, सचिव शकिल ख़ान का सहयोग सराहनीय रहा। हाजी फय्याज मंसूरी ने 50 सूट गरीबों को मुफ्त में देने का ऐलान किया साथ ही समाज में फैली मुत्यूभोज की कुप्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया| हाजी इकबाल मंसूरी ने सामाजिक फंड बनाने का मशवरा दिया।
सिराजुद्दीन सिराज, हाजी जहुरूद्दिन मंसूरी, हाजी गुलाम सरवर मंसूरी, हाजी इशाक मंसूरी मामू, अब्दुल रज्जा़क मंसूरी, अजी़ज़ मंसूरी बुंदू, जाकिर मंसूरी, मुश्ताक मंसूरी फौजी, सैय्यद युनूस अली, सरदार मनविन्दर सिंह, राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल, समाजसेवी सलाम भाई, आजाद जावेद मंसूरी, छोटू मंसूरी मारसाब, मेहबुब मंसूरी मारसाब, नाथू मंसूरी, असलम मंसूरी दांतल, हकिम मंसूरी सांगानेर, जाकिर मंसूरी सरवाड़, नासिर मंसूरी सरवाड़, कय्यूम मंसूरी तथा विभीन्न तहसीलो को कई सक्रिय कार्यकर्ता व कसिर तादात में महिलाये व बालिकाये मौजूद रही जिन्होंने शिक्षा के प्रति अलख जगाने कि प्रतिज्ञा की।
ऑल इंडिया मंसूरी समाज के मुफ्त रोजगारोन्नमुखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को लेकर तमामी लोगो ने उत्साह दिखाया।