गौतम दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित
Bhilwara 11-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाडा।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज का लगभग 40 हजार युवाओ का विशाल संगठन है । इस विशाल सामाजिक संगठन में तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाडा का वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष पद हेतु आज चुनाव स्थानीय तेरापंथ सभा भवन भीलवाडा में हुए । केंद्र से चुनाव अधिकारी के रूप में सुनील दक एवं रजनीश नोलखा तथा तरीन मेहता एवम देव चावत परिवेक्षक के रूप में उपस्थित थे । जिसमे गौतम दुगड़ को बड़ी संख्या में मिले मतों के आधार पर अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उन्होंने अपना विजन बताते हुए कहा परिषद की धरोहर मानव सेवा को समर्पित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ साथ डायलेसिस यूनिट की स्थापना भी की जाएगी । समाजजनों से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।