रोजा इफ्तियार के साथ कांग्रेसजिला अध्य्क्ष का किया सम्मान

Bhilwara 11-06-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी


भीलवाड़ा आज शाम तेजाजी चोक हजरत मंसूर अली बाबा की दरगाह पर अंजुमन कमेटी द्वरा रोजा इफ्तार का आयोजन किया। अंजुमन सदर उस्मान पठान नायब सदर रफ़ीक़ पठान, सेकट्री फारूख पठान, खजँची अनीस पठान, ने माला साफ पहनकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा का स्वगत किया
साथ ही भीलवाड़ा में अमन व शांति की दुआ मांगी।

इस इफ्तार पार्टी में राजस्थान बार संस्था के सदस्य सुरेश श्री माली, जिला बार के अद्यक्ष राजेंद्र कचोकीय, ओम प्रकश नेनवा, महेश सोनी अविचल व्यास  भी मोजूद थे। साथ ही कांग्रेस की महिला नेता मंजू पोखरणा, मधु जाजू, अर्चन दुबे, तनीषा जैन आदि भी थी। वही मुस्लिम समाज के रुस्तम अली शेख,, राशिद पठान, शहज़ाद पत्रकार,दरगाह सदर शरीफ पठान,सेकट्री मुस्ताक साहब, अंजुमन प्रिंसिपल जावेद जी, इमरान खान बंटी, फजले राउफ, शहज़ाद रंगरेज, हामिद रंगरेज,हारून रंगरेज,अकरम मेवाफरोश, शाहिद देशवाली ,रफ़ीक़ पठान ,बंटी डायर आदि मौजूद थे।