भीषण पेयजल संकट से त्रस्त हरवार वासी
Neemuch 11-06-2018 Regional
रिपोर्ट- विनोद सांवला
नीमच। ग्राम पंचायत हरवार जिला मुख्यालय नीमच से 25 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में भीषण पेयजल संकट होने के बावजूद भी प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। गांव के लोग दूर-दूर तक महिलाएं बच्चे पीने के पानी की जुगाड़ में लगे हुए हैं।
गांव में ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल वितरण के लिए नल जल योजना बिल्कुल ठप पड़ी है। 10 से 12 दिनों में भी नलो में पानी नहीं आ पा रहा है। ग्राम पंचायत के पास नये दो टेंकर है, फिर भी गांव में पेयजल नहीं दे पा रही है। पंचायत प्रशासन पेयजल के लिए टेंकर से भी अपर्याप्त जलापूर्ति हो रही हैं। टैंकर से पानी भी 8 से 10 दिन में मोहल्लों में वितरण हो रहा है।ऐसे में जनता बेहद परेशान है। ग्राम वासियों ने बताया है कि जिला कलेक्टर महोदय के आदेश पर पीएचई विभाग के आला अधिकारियों ने गांव का दौरा किया था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की पेयजल संकट से मुक्ति नहीं मिल पाई है। पेयजल संकट आज भी जस की तस समस्या बनी हुई है, लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।लेकिन कोई जनप्रतिनिधि व प्रशासन इस और ना रुचि ले रहा है ,ना समस्या का हल करवा पा रहा है ।आम जनता बहुत परेशान हो चुकी हैं। सब्र का कोई हिसाब नहीं रहा।ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर महोदय से इस पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है। यदि ग्राम वासीई के हिट ने जल्द ही कोई पेयजल व्यवस्था का समाधान नही निकाला गया तो ग्रामीणों को बड़े आंदोलन के लिए कदम उठाना पड़ेगा।