पिता के साथ माता का भी नाम जोड़ने की विधायक एवं सांसद से की कार्यवाही करने की मांग
Bhilwara 11-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठरी
भीलवाडा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वार्ड अध्यक्ष भैरूलाल मारू ने स्थानीय सांसद श्री सुभाषचन्द्र जी बहेडिया एवं विधायक श्री विठ्लशंकर अवस्थी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र में पिता के साथ माता का भी नाम जोडने हेतु मांग की , मारू ने बताया कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओ को भी बल मिलेगा ।
इस संदर्भ में मारू ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी 2/2/16 को पत्र लिखकर मांग कि जिसके संदर्भ में पीएमओ और विभिन्न विभागो से पत्र प्राप्त हुए जिसमें उन्होने आश्वस्त किया कि आपके सुझाव पर शीध्र विचार कर इस बाबत निर्णय लिया जायेगा । मारू ने स्थानीय सांसद एवं विधायक महोदय को भी संसद व राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भी इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है ।