मध्य प्रदेश के समस्त तहसील एवं ब्लाक सहित नीमच की सभी तहसील एवं ब्लाक पर अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

Neemuch 11-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। संपूर्ण मध्य प्रदेश की सभी तहसीलों/ब्लॉक के साथ-साथ मध्य प्रदेश अजाक्स परिवार नीमच द्वारा भी आज दिनांक 10 जून 18 को नीमच जिले की समस्त तहसील व ब्लाक पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए पूर्व में अजाक्स के सम्मेलनों में की गई घोषणाओं को अविलंब पूरा कर एवं मध्य प्रदेश में लागू करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन SDM/ तहसीलदार को सौंपा गये।


ज्ञापन में मुख्य रूप से माननीय "मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई" कि उनके द्वारा की गई समस्त "घोषणाओं" को अविलंब मध्य प्रदेश में लागू किया जाए साथ ही यह भी मांग की गई थी पदोन्नति आरक्षण नियम लागू कर अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कई वर्षों से "मध्यप्रदेश में 104000 बैकलॉग पदों" की पूर्ति अविलंब की जाए एवं "आरक्षण अधिनियम का मध्यप्रदेश में पूर्णता" पालन कराया जाए । मध्य प्रदेश अजाक्स संघ  द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है  की  संघ की मांगे अभिलंब  पूरी हो  "मांगे पूरी नहीं होने पर  24 जून 18 को  भोपाल में  महा रैली" का आयोजन किया जाएगा उक्त ज्ञापन "प्रांतीय अध्यक्ष महोदय" के निर्देशन में जिलाध्यक्ष अजाक्स के मार्गदर्शन में दिया गया ज्ञापन  जिला कार्यकारिणी द्वारा नामांकित पदाधिकारी एवं ब्लॉक व तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के समय ब्लॉक व तहसील अजाक्स के समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।