नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को
नेशनल लोक अदालत के संबध में बैठक सम्पन्न.....
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास के मार्गदर्शन मे 14 जुलाई, 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक आदलत को सफल बनाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में सोमवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन के सभागृह में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नीमच स्थापना की अपर जिला न्यायाधीश श्रीमति प्रिया शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश श्री पंकज श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत द्वारा ली गई। बैठक में म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारीगण, नीमच क्षेत्र बैंको के प्रबंधकगण आदि सम्मिलित हुये।
बैठक 14 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण कर, उक्त लोक अदालत को सफल बनाये जाने के संबंध में चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश दिए गये।