प्रभारी मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ा, इलाज कराकर पूरी जानकारी एकत्रित करे, फिर पत्रकार वार्ता आयोजित करे, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप
Pipliya Mndi 11-06-2018 Regional
चित्र- श्यामलाल जोकचन्द्र
राहुल गांधी की एतिहासिक सभा से घबराई भाजपा को आने लगी किसानों व गरीबों की याद, प्रभारी मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ा, इलाज कराकर पूरी जानकारी एकत्रित करे, फिर पत्रकार वार्ता आयोजित करे, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप.....
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन। 6 जून को पिपलिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी की एतिहासिक सभा से भाजपा बुरी तरह घबराई हुई है और बौखला गई है, डेमेज कंट्रोल में लगे मुख्यमंत्री व मंत्रियों की जमीन खिसकने लगी है, इसलिए प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस ने पिपलिया मंे ताबड़तोड़ पत्रकार वार्ता कर आकड़ों की जादूगरी दिखाई, जबकि हकीकत धरातल से कोसांे दूर है। प्रभारी मंत्री चिटनीस का तो मानसिक संतुलन ही बिगड़ गया है, उन्हें जल्द ही किसी मनोरोग चिकित्सक को दिखाना चाहिए, उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में किसानों से कर्जा माफी का वादा कर सरकार बना ली और अब कर्जा माफी नही की जा रही है, जबकि पंजाब सरकार ने सत्ता में आते ही 50 हजार गरीब किसानों का 200 करोड़ का कर्ज माफ किया है और शेष किसानों के कर्ज माफी के लिए भी कार्रवाई जारी है, ज्यादा जानकारी के लिए प्रभारी मंत्री गुगल पर सर्च कर देख लें। झंूठ बोलकर किसानों व आमजन को गुमराह न करें। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने बताया रविवार को पिपलिया डाक बंगले पर प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस ने विधायक के साथ पत्रकार वार्ता कर शासन की योजनाओं का बखान किया कि हमारी सरकार ने सड़के बनाई, आवास की व्यवस्था की, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर्याप्त दे रहे है, आदि कई तरह की बातें बताई। प्रभारी मंत्री चाहे जितनी उपलब्धियां गिनादे पर क्षेत्र के अन्नदाता किसान व आमजन अच्छी तरह से जानते है कि अच्छे दिन, 15 लाख खाते में डलवाना, खेती को लाभ का धंधा, बेरोजगारों को रोजगार, महिलाआंे को सुरक्षा। कहां गए ये वादे ? सब भाजपा के जुमले थे। मल्हारगढ़ विधानसभा विकास के नाम पर शून्य है, व्यापंम घोटाले से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है, सड़कें बनी तो हर पचास किलोमीटर पर टोल नाके लगाकर अवैध वसूली की जा रही है। अफीम किसानों के साथ भी धोखा किया, डोडाचूरा सड़ रहा है, 7 हजार रुपए प्रति किलो का भाव करने का वादा भी झंूठा साबित हुआ है। कई योजनाओं का तीन-तीन बार शिलन्यास कर दिया, लेकिन काम चालू नही हुआ। तहसील में शौचालय बनाए, कई हितग्राहियों के खाते में राशि जमा नही हुई। सैकड़ों घरों में शौचालय नही है और तहसील को ओडीएफ कर दिया। कपिलधारा के तहत खोदे गए कुओं की भी यही हालत है। प्रदेश सरकार कई सरकारी संस्थाओें को खत्म कर निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। जोकचन्द्र ने यह भी कहा कि इतने साल तक कभी भी पिपलिया में चिटनीस ने पत्रकार वार्ता नही की, लेकिन राहुल गांधी की 6 जून को एतिहासिक सभा से घबराकर यहां फर्जी आंकड़ो के साथ पत्रकार वार्ता की, उसमें भी कई प्रश्नों का जवाब नही था, जो योजनाएं बनाई वह भी धरातल पर शून्य है। कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने आगे बताया जब किसान अपनी उपज का वाजिब दाम मांगने के लिए शांतिप्रिय आंदोलन कर रहा था तो भाजपा की शिवराज सरकार उन पर गोलियां चलाई और छह किसानों की हत्या कर दी, तब प्रभारी मंत्री ने पत्रकार वार्ता क्यों नही की ? शहीद किसानों के यहां शोक संवेदना जताने भी नही जा पाई प्रभारी मंत्री अब बड़ी-बड़ी ढ़ीगें हांक रही है। जोकचन्द्र ने बताया जनता भी भाजपा के फरेब को अच्छी तरह समझ चुकी हैं। केंद्र हो राज्य सारी की सारी योजनाएं कांग्रेस सरकार की देन है, यह तो उन योजनाओं का नाम बदल रहे है। प्रभारी मंत्री को महंगाई, पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के साथ ही किसानों को उपज का वास्तविक मूल्य मिले, इस पर बात करना थी। क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नही है, स्कूलो में शिक्षक नही है, सिंचाई के साधन नही है, सरकार की गलत नीतियों व पूंजीपतियांे को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के चलते किसान आत्महत्याएं कर रहे है, इस पर चर्चा करनी थी। जोकचन्द्र ने आगे बताया क्षेत्र की जनता जानती है कि काका गाडगिल सागर, सौम्या बांध जैसी सिंचाई योजनाएं कांग्रेस सरकार की ही देन है। कांग्रेस ने कभी आंकड़ो की जादूगरी नही की, हमेशा धरातल पर काम करके दिखाया है। प्रभारी मंत्री चिटनीस भले ही भाजपा के क्षेत्रीय विधायक की झूंठी तारीफ करे, लेकिन आज भी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में हालात काफी गंभीर है, लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है, पीने के पानी को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है, सड़कों की हालत काफी दयनीय हो चुकी है, पशुधन खतरे में है, मजदूरों को मजदूरी नही मिल रही है, भाजपा सरकार ने राशन कार्ड ही बंद कर दिए है, गरीबी के राशनकार्ड के लिए गरीब चक्कर लगा रहे है, कोई सुनने वाला नही है। पत्रकार वार्ता में बताई गई उपलब्धियां व आंकड़े सब बकवास होकर सत्यता से परे है। जोकचन्द्र ने यह भी कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने किसानों के 72 हजार करोड़ के कर्ज माफ किये थे ओर किसानों की लहसुन 12 से 15 हजार रुपये क्विंटल बिक रही थी, वहीं सोयाबीन 5 हजार तक बिकी। लेकिन आज सोयाबीन 2500 में बिक रही है, सरकार की भावांतर व समर्थन मूल्य योजनाओं का लाभ किसानों के बजाय भाजपा से जुड़े व्यापारियों को मिल रहा है। भाजपा सरकार योजनाएं ही ऐसी लेकर आती है कि उसका फायदा किसान व गरीबांे के बजाय धन्नासेठों को हो। जोकचन्द्र आगे बताया राहुल गांधी को नादान नेता कहने वाली प्रभारी मंत्री चिटनीस अपने किसी भी कार्यक्रम में राहुल गांधी की सभा में आए वाहनों इतनी भी भीड़ एकत्रित करके दिखाए। राहुल गांधी की ऐतिहासिक सभा से व खिसकते जनाधार से प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है, उन्हें तत्काल ही किसी मनोरोग विशेषज्ञ से अपना ईलाज करवा लेना चाहिए। इधर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान घोषणावीर मुख्यमंत्री है वो घोषणाएं तो करते है पर उन पर अमल नही होता है। मुख्यमंत्री ने 17 अगस्त 2008 को पिपलिया में उप तहसील खोले जाने की घोषणा की थी, दस वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक घोषणा पर अमल नही हुआ, कई बार आंदोलन व वादा निभाओ ज्ञापन भी स्वयं मुख्यमंत्री को दिए जा चुके है।