प्रताप के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा करेंगे रक्तदान-जाट
Chittaur 11-06-2018 Regional
प्रताप के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा करेंगे रक्तदान-जाट.....
शिविर की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित.....
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
चित्तौड़गढ। महाराणा प्रताप के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा करेंगे रक्तदान। यह बात जिला प्रमुख लीला जाट ने भाजयुमो की तैयारी बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में कही। भाजयुमो जिला प्रवक्ता राखी राव ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए तैयारी बैठक जिला प्रमुख लीला जाट के मुख्य आतिथ्य, भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह रूद की अध्यक्षता, भाजयुमो जिला प्रभारी श्रवण सिंह राव एव सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। भाजयुमो जिला प्रभारी श्रवण सिंह राव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोर्चा द्वारा जनजागरण अभियान एवं बैठक कर रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह रूद ने सर्व समाज एवं सर्व संगठन से समपर्क की रूपरेखा तय की एवं चित्तौड़गढ मुख्यालय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए मोर्चा पदाधिकारीयो की विषेष जिम्मेदारी तय की।बैठक में मंडल की बैठक एवं समपर्क कार्यक्रम तय किये गये। बैठक को सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने भी संबोधित किया। जिले में बेंगू, रावतभाटा, निम्बाहेड़ा, कपासन एवं बडीसादडी मे रक्तदान शिविर की भी चर्चा की गई।
आभार जिला महामंत्री महिपाल सिंह राठौड़ ने प्रकट किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता दीपक शर्मा ने किया। बैठक में जिला महामंत्री अशोक रायका , मंडल अध्यक्ष गौरव त्यागी,जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाटी,रितिक ओझा ,शौकीन कोठारी,मंडल अध्यक्ष यंशवत पुरोहित,दुष्यंत सिंह ओछडी, रामनिवास धाकड़,शिवराज सिंह,जिला मंत्री सुरेश गाडरी,जिला कार्यालय प्रमुख रितेश कुमावत,राजवीर सिंह,मंडल महामंत्री आशीष सिकलीगर, सूरज सिंह भाटी,कल्याण वैष्णव,रवि कल, देवी लाल अहीर, करूणा पंवार आदि उपस्थित थे