प्रेरक का भव्य मिलन समारोह, 17 जून, रविवार को नीलकण्ठ महादेव मन्दिर बोरखेडी में

Neemuch 11-06-2018 Regional

रिपोर्ट- गोपाल बैरागी

नीमच। साक्षर भारत योजना तहत 31 मार्च 18 तक सेवारत संविदा प्रेरक जो हिंदुस्तान, मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले में लगभग 225 प्रेरको को 31 मार्च 2018 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा साक्षर भारत योजना बन्द कर गरीब प्रेरको को बाहर का रास्ता दिखाकर बेरोजगार कर दिया है। आज उम्रदराज प्रेरक बेरोजगारी की मार से आहत होकर दर दर भटकने पर मजबूर हो गए है वही प्रेरक परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने की बड़ी बड़ी डींगे हाँक रही है वही देश के लगभग 5 लाख, मध्य प्रदेश के लगभग 24 हजार प्रेरक व नीमच जिले के लगभग 225 प्रेरको को प्रेरक पद से पृथक कर कहर ढा दिया है। इसी घटना से सहमे प्रेरक अपने भविष्य के प्रति चिंतित होकर, आगामी 17 जून 18, रविवार, प्रातः 10 बजे, श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर बोरखेडी पानेरी पर नीमच जिला स्तरीय प्रेरक मिलन समारोह व सहभोज का भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है। नीमच जिला स्तरीय प्रेरको का यह आयोजन एक अनूठा आयोजन होगा। योजना समाप्ति की घोषणा से आहत प्रेरको द्वारा अपने भविष्य को संज्ञान में रखते हुए। सामूहिक रूप से समीक्षा कर रणनीति तय की जाकर, धरना प्रदर्शन हेतु हुंकार भरी जायेगी।
08 जून को नीमच कलेक्ट्रेट परिसर  श्री हनुमान मन्दिर पर प्रेरको की बैठक सम्पन्न हुयी। प्रेरको द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार गोपाल जी सोनी को सौंपकर अपनी उचित मांगे रखी।
साथ ही सभी प्रेरक साथियो ने प्रेरक मिलन समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु सहमति जताई व साथ ही सभी के लिए सहभोज भी रखा जायेगा।
व उसी दिन से प्रेरको द्वारा जिला स्तर पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया जायेगा। व सभी प्रेरको ने शपथ ली की जो सरकार प्रेरक भविष्य की बात करेगी प्रेरक व प्रेरक परिवार उसके साथ होगा।
इसलिए बैठक में उपस्थित रहे सभी प्रेरक जगदीश पाटीदार, दारासिंह सिसोदिया,गोपालदास बैरागी, शौकीन नागदा, रामप्रसाद मेघवाल, राजेश तावड, दिलखुश बारूपाल, शंभूलाल वर्मा, लालूनाथ योगी, दशरथ खाती, लक्ष्मीनारायण जी, मुकेश कछावा, प्रभुलाल धनगर, राधेश्याम परिहार, भेरूलाल मेघवाल, अशोक मेघवाल, पप्पू गुर्जर, रविकांत पाटीदार, राजमल मेघवाल, राधेश्याम नागदा आदि ने प्रेरको से अपील की है की आप 17 जून 18, रविवार को अनिवार्य रूप से उपरोक्त आयोजन में उपस्थित रहकर, अपने भविष्य व  अधिकार के इस संघर्ष के सहभागी बनकर सहयोग प्रदान करे।