प्राकृतिक चिकित्सा योग केंद्र पर c n y s वार्षिक परीक्षा संपन्न

Neemuch 11-06-2018 Regional

रिपोर्ट- मो.आरीफ शेख़
 
प्राकृतिक चिकित्सा योग केंद्र पर दिनांक 6 से 10 जून  प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक तक 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 10  विद्यार्थियों ने भाग लिया नीमच के केंद्राध्यक्ष व प्रशिक्षक डॉक्टर हर्षद राय त्रिवेदी प्राकृतिक रत्न   ने बताया कि   म  प्र. प्राकृतिक चिकित्सक परिषद की नेचुरल हेल्थ अकादमी  संचालित 1वर्षीय c n y s वार्षिक परीक्षा 2018 के 20 वें बेच के छात्र-छात्राओं ने संजीदगी से दिनांक 6 से 10 जून तक पांचों पेपर्स की परीक्षा दी  ज्ञात रहे  अभी तक 481  विद्यार्थी  नीमच केंद्र से डॉक्टर हर्षद राय त्रिवेदी से प्रशिक्षण लेकर परीक्षा देकर प्राकृतिक चिकित्सक व योग प्रचारक बन बिना दवा के तंदुरुस्ती के अभियान को सफल बना चुके हैं।