लखेरा (लक्षकार) युवा शक्ति मंच का गठन
रिपोर्ट- ऐजेन्सी
नीमच।लखेरा समाज की बैठक लखेरा समाज मंदिर स्कीम नं. 9 पर आयोजित की गयी । समाज अध्यक्ष सुरेशचंद्र बांगड़ी व सचिव किशोर लखेरा ने बताया कि बैठक में 19-20 जून को निःशुल्क विवाह आयोजन भव्य रूप मनाने व 33वां चैनामाता, कुशलामाता मातश्वरी का विशाल चल समारोह का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया। युवा मंच का गठन करने पर भी समाज के अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव पास किया गया जिसका कार्यकाल दो वर्ष का होगा । सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गये । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा निर्विरोध लखेरा (लक्षकार) युवा शक्ति मंच का गठन किया गया। इस युवा मंच में अध्यक्ष पियुश भाटी, उपाध्यक्ष सोनु लक्षकार, सचिव कपिल गेहलोत, कोषाध्यक्ष विजय चैहान, संगठन मंत्री सुमित चैहान, प्रचार मंत्री राज सोंलकी, को मनोनीत किया गया है इस मंच का गठन करने का उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा व संगठन के प्रति रूचि जागृत कर उनकी युवा शक्ति को समाजहित में उपयोग लाने हेतु युवा शक्ति मंच का गठन किया गया है । इस अवसर पर डा. छगनलाल बांगड़ी, नरेन्द्र नैनवाया, रामचन्द्र भाटी, गोपाल गेहलोत, महेश सोंलकी, मुकेश हाटड़िया, सहित समाज के गणमान्य लोगों ने मनोनीत सदस्यों को माला पहनाकर सम्मान किया गया।