रमजान मस्जिद और घरों में हो रही है इबादत
रिपोर्ट- एजेन्सी
नीमच।माहे रमजान में जिले भर के बाजारों में इफ्तार और सेहरी की दुकानों पर खरदीददारी हो रही है जिलेभर की अधिकांश मस्जिदों में 27 दिनी तरावीह हो रही है जिले भर में रोजा इफ्तार का सिलसिला जारी है। रहमत और बरकत वाले माह-ए-रमजान में मुस्लिम धर्मावलम्बी जिसमें पुरूष महिलाएं और बच्चें इबादत में व्यस्त है। मस्जिदों और घरों में इबादत का सिलसिला निरन्तर जारी है। रमजान की रौनक बाजारों में देखी जा रही है। जिले में रमजान पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों सिवाईयाॅं नुखती खीर माल के अलावा दाल व बेसन के बने व्यंजनों की दुकाने लगी है बाजारों में खासी चहल देखने को मिल रही है। इसी तरह रात में तरावीह की नमाज पूरी होने के बाद लोग सेहरी के लिए खरीददारी कर रहे ह।ै रमजान का पूरा माह खेर बरकत वाला ह।ै इसका एक पत्ता भी गफलत में नहीं गुजारना चाहिए। नेकिया के फसल-ए-बहार वाले इस माह में रोजे रखने नमाज अदा करने, तरावीह की नमाज पढ़ने के अलावा सुन्नत व नफिल नमाजों का अहेतमाम करना चाहिए। यह मुसलमानों को मालिक के साथ प्यार लगन जाहिर करने के साथ खुद को खूदा की राह पर चलने का मौका देने वाला यह महीना हर बंदे के लिए खुदा की नेमत है ।
शबे कद्र की रात आज.....
शबे कद्र के मुबारक मौके पर मुस्लिमजन आज 12 जून मंगलवार को रात भर जाग कर खुदा की इबादत करेंगे। इस अवसर पर शहर की प्रमुख जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों को भी आकर्षक रोशनी से सजाया संवारा गया है। 27 वीं शब का महत्व इस्लाम धर्म में काफी प्रमुख स्थान रखता है, और इस दिन का सभी मुस्लिमजनों रमजान महिने के दौरान बेसब्री इंतजार रहता है। इस रात में हर इंसान रात-रात भर इबादत में डूबकर कब्रस्तानों में पहुंचकर पूर्वजों को फूल और इत्र का छिड़काव कर आर्शीर्वाद प्राप्त किया जाता है शबे कद्र रात रमजान महिने की सबसे पावन रात कहलाई जाती है ।