बिजोत्सव- पर्यावरण संरक्षण का अनूठा अभियान

Ratlam 11-06-2018 Regional

5511 बीज व उत्तम खाद के साथ का नि:शुल्क वितरण.....

रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा

रतलाम। आज दिनांक 11 जून 2018 को श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महिला सहयोग संगठन द्वारा पुरुषोत्तम मास में एकादशी व्रत के सामूहिक उद्यापन पर्व में सेवार्थ समूह युवा मंडल द्वारा एक अनूठी पहल की गई जिसमें बिजोत्सव रखा गया । जिसके अंतर्गत 5511 बीज का वितरण उत्तम खाद के साथ किया गया जिसमें समाज के हर एक परिवार को उसको उगाने की विधि जरूरी मार्गदर्शन जोशी ट्री ट्रांसप्लांटेशन, इंदौर के फाउंडर श्री प्रेम जोशी सर एवं दिशा-निर्देश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश जी विजयवर्गीय द्वारा दिया गया । पर्यावरण संरक्षण के इस अनूठे कार्यक्रम में हरियाणा गौड ब्राह्मण महिला सहयोग संगठन के अध्यक्ष श्रीमती आशा जी शर्मा और उनकी पूरी टीम के  द्वारा किया गया।


बारिश आने पर समाज के द्वारा यह कार्य पर्यावरण संरक्षण के हेतु से किया गया जो कि सराहनीय है । कार्यक्रम में तेजस्वी दल की बालिकाओ द्वारा सेवाएं दी गयी ।
सेवार्थ समूह द्वारा सभी के रेजिस्ट्रेशन किये गए । एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सेवार्थ समूह के सदस्य शुभम सोनी, आयुष गौड़, विकास गौड़, नीलेश सोनी, रूपेश शर्मा, विजय राठौड़, देवेंद्र चंद्रावत, दिव्या, सलोनी, वर्षा, रियांशी, प्रिया एवं सृष्टि समाज सेवा समिति के सदस्य सतीश जी टाक ओर करमदी विकास समिति के जितेंद्र राव  मौजूद रहे जिन्होंने यह कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाने में मदद कि ।