झारड़ा पशु हाट में हफ्ता वसूली नही देने पर पिकअप वाहन फूंका, पांच गिरफ्तार, एक फरार

Pipliya Mndi 11-06-2018 Regional

आग लगाने के बाद दमकल ने पाया काबू .....
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। हफ्ता वसूली नही देने पर छह बदमाशों ने पिकअप वाहन को फूंक दिया, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक फरार है। सभी आरोपी पिपलिया स्टेशन के है। बोतलगंज निवासी असलम पिता बाबू खां ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि वह सोमवार को झारड़ा पशु हाट में पिकअप (एमपी 41 जीए 1481) में बोतलगंज निवासी मुबारिक की भैंस भरकर लाया था, यहां छह व्यक्ति आए और बोले कि पांच सौ रुपए दे तभी वाहन अंदर ले जाने देंगे, नही देने पर वाहन में आग लगा दी। बीच-बचाव करने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस पहंुची, दमकल से आग पर काबू पाया। पुलिस ने आगजनी के मामले में धारा 147, 149, 294, 323, 327, 435, 506 में मामला दर्ज कर पिपलिया झोपड़ पट्टी निवासी लखन (19) पिता गोर्धनलाल बरगुण्डा, टीलाखेड़ा निवासी अशोक उर्फ गोटी (19) पिता माणकलाल माली, भेरुलाल उर्फ कालू (19) पिता जवाहरलाल माली, राहुल (21) पिता राधेश्याम माली, आकाश (21) पिता कैलाश नायक को गिरफ्तार किया, वहीं रामप्रसाद पोरवाल फरार है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से मंदसौर जेल भेजने के आदेश हुए।