रोटरी डॉयमंड सत्र 2018-19 की कार्यकारणी का गठन

Neemuch 16-06-2018 Regional

आशीष गर्ग अध्यक्ष, अजित जैन सचिव, आशीष गर्ग (मोनू)  कोषाध्यक्ष निर्वाचित....... 

रिपोर्ट- अर्जुन जायसवाल


नीमच। रोटरी क्लब डायमण्ड नीमच के नवीन सत्र के चुनाव का निर्वाचन हुआ। जिसमें कोर कमेटी के हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, बृजेश जैन, अलकेश मित्तल, भावेश सिंहल ने आशीष गर्ग (बामनबर्डी) को सर्वानुमति से रोटरी डायमण्ड सत्र 2018-19 के लिये अध्यक्ष चुना गया। मीडिया प्रवक्ता राहुल खंडेलवाल ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष गर्ग के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार के तहत सचिव अजित जैन, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (मौनु गगन) एवं उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग, गौतम पटौदी, मनीश मोगरा, सहसचिव गौरव पराशर, अर्पित एरेन, सोहित पोरवाल, सहकोषाध्यक्ष संजय कोठारी, पंकज गोयल, प्रशांत गोयल, सभा सचेतक सौरभ शर्मा, गौरव पोरवाल, गोविंद सैनी, इवेंट चैयरमेन रतन शर्मा, सुमित मित्तल, गुणवंत जैन, सुनील सोनी, निखिलेश गोयल, मनसुख मेहता, अंकित मोगरा, मीडिया प्रवक्ता राहुल खंडेलवाल, आलोक सोनी, प्रदीप जैन, धीरज गांधी, शोभित अजमेरा, एजुकेशन चेयरमैन देवेंद्र गोयल, विकास जैन, राकेश बंसल, अनुज गर्ग, नीलेश सिंहल, पल्स पोलियो चैयरमैन रवि सोनी, कमल शर्मा, कमल आंजना, पंकज मुंदडा, कार्यकारिणी सदस्य लाल सिंह जाट, अभय नाहर, मनोज अग्रवाल, महावीर जैन, कमल सिंहल, प्रकाश माहेश्वरी, मनोज वर्मा, गगन कोचर, सुनील काबरा, चुना गया।