वर्षो से उपेक्षित टाउनहॉल में बैंडमिंटन हॉल का हुआ जीर्णोद्धार
Neemuch 16-06-2018 Regional
बैंडमिंटन क्लब के सदस्यों की मदद से नवश्रृंगारित रूप में आया हॉल,शहर के खिलाडियों को मिली सौगात, नगरपालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ......
रिपोर्ट- सुनिल कटारिया
नीमच। शहर के टाउन हॉल में सालों से बैंडमिंटन हॉल उपेक्षित था। अब यह हॉल नवश्रृंगारित रूप में खिलाडियों का स्वागत कर रहा है। टाउन हॉल बैंडमिंटन क्लब के सदस्यों की मदद से हॉल नए रूप में तैयार हो चुका है। करीब चार लाख रूपए की लागत से बैंडमिंटन हॉल का कायाकल्प हुआ है। शनिवार को नवश्रृंगारित हॉल का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव,नगरपालिका सभापति शैलेंद्र गर्ग, भाजपा नेता सुनील कटारिया, सचिव लसोड, स्नेहित पटवा, डॉ मनीषी मेहता, अमित गोयल, अभिभाषक सुनील जोशी, पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। हॉल में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। शहर के बैंडमिंटन खिलाडियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और खेल के प्रति और खिलाडियों का रूझान बढेगा। करीब 40 बच्चे प्रतिदिन इस हॉल में प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त् कर रहे है। वहीं क्लब के सदस्य इस खेल को बढावा देने में जुटे हुए है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सुनील कटारिया ने किया।