बडे पैमाने पर जल संरचनाओं का निर्माण कर, जलस्तर को बढाने का प्रयास करें-श्रीमती चिटनिस
प्रभारीमंत्री द्वारा धनेरियाकला में 3.88 करोड के विभिन्न कार्यो का लोकापर्ण एंव भूमिपूजन सम्पन्न.....
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मालवांचल में जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है, यह हम सब के लिए चिंता का विषय है। पहले जहां 200-250 फीट पर पर्याप्त पानी मिल जाता था, वह आज 800 फीट से भी अधिक गहराई में जा पहुचां है। हम सबकी जिम्मेदारी है, कि हम पानी को बचाएं। बडे पैमाने पर जल संरचनाओं का निर्माण कर, जल संचयन एवं सरंक्षण के उपाए करें। यह बात प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नीमच विधानसभा क्षैत्र के ग्राम धनेरियाकला में सोमवार को 3 करेाड 88 लाख रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन करने के बाद आयोजित समारेाह को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंवतिका जाट, श्री हेमंत हरित, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती माया दीपक नागदा, सरपंच श्रीमती देवकन्या राठौर, श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्री प्यारसिंह चुंडावत एंव श्री राजेश पाटीदार भी विशेष रूप से मचंासीन थे।
प्रभारीमंत्री श्रीमती चिटनिस ने ग्राम धनेरियाकला में 3 करोड 88 लाख लागत के विभिन्न कार्यो, धनेरियाकला मेन रोड,सीसी रोड का लोकार्पण, बाय पास सीसी रोड, धनेरियाकला से बघाना थाना तक सीसी रोड, आंगनवाडी भवन, सामुदायिक भवन बाउण्ड्र्ीवाल, लेवडा के शहीद स्मारक, एंव लेवडा आश्रम की बाउण्ड्र्ीवाल तथा नाली निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एंव लोकार्पण भी किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को लाभ पत्र भी वितरित किए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास निर्माण के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने कार्यक्रम की शुरूआत में कन्या पूजन भी किया।
प्रभारीमंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि नीमच विधायक क्षैत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। उन्होने कहा कि पूरे जिले में हरियाली लाने के लिए बरसात के पहले महिलाओं और माता बहनों को पौधे वितरित किए जाए। महिलाएं एवं माता बहने पौधा लगाएगी भी और उन्हे बच्चों की तरह पाल पोस कर बडा भी करेगीं। उन्होेने आगामी वर्षा के पहले जामून, ईमली, आवंला, निबू, और अमरूद के पौधे वृहद स्तर पर लगाने का आव्हान किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने भी सम्बोधित किया।
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने अपने उदबोधन में कहा, कि नीमच विधानसभा क्षेत्र में करोडो रूपयों के विकास कार्य हुए हैं। उन्होने कहा कि अकेले उत्तर मण्डल में 500 करोड से अधिक राशि के विकास कार्य हुएं है। विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध कालोनियों को वैध करने का निर्णय लिया है। धनेरिया एंव बघाना की भी कई कालोनिया वैध होगी ओर रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अमर कलोनी में पाईप लाईन का शुभारम्भ किया जा चुका है। इसके पूर्व, सरपंच श्रीमती देवकन्या राठौर एवं पूर्व सरंपच श्री रामचन्द्र नागदा ने अतिथियों को साफा बंधवा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य श्री धनसिंह कैथवास ने किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, एसडीएम श्रीमती वंदना मेहरा, जनपद सीईओ श्री अरविंद सिंह माहौर, सहित जिला अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन एंव महिलाएं उपस्थित थी।