पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित न रहे- श्री सिंह

Neemuch 24-04-2018 Regional


कलेक्टर ने की जनसुनवाई 162 लोगों की सुनी समस्याएं....
रिपोर्ट- जनसम्पर्क
नीमच। कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने जनसुनवाई करते हुए 162 लोगों की समस्याएं सुनी और जनसुनवाई में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे । आवेदको की समस्याओं का त्वतरित निराकरण किया जाए। जनसुनवाई में जयसिंहपुरा के नंदकिशोर जाटव ने भूखण्डक दिलाने, ग्वालटोली नीमच के कन्हैहयालाल प्रजापत ने भूमि का कब्जा देने, ओमप्रकाश जाटव ने प्रधानमंत्री हेतु ऋण सहायता देने, मोरवन के रमेश भील गरीबी रेखा में नाम जोडने, बंगला नं. 45 नीमच के भेरू भील ने आर्थिक सहायता देने धामनिया के मांगीलाल परमार ने प्रधानमंत्री योजना का लाभ देने, रेवली देवली के विष्णु प्रसाद कुमावत ने बीपीएल सूची में नाम जोडने, अरनिया मानगीर के जगन्नाथ भांभी ने फसल नष्ट पर आर्थिक सहायता देने एवं सिंघाडिया पिपल्याा के सुन्दरलाल धनगर ने अधिपत्य की भूमि का कब्जा दिलाने, संबंधी अवेदन प्रस्तु्त किया । इसी तरह कनावटी की केसरबाई, मालखेडा के सिगरेटसिंह पारदी, बिहारगंज की रचना कैथवास, भादवामाता की कौशल्याबाई भील, बडावदा के धनसिंह, हाट मैदान नीमच के बिल्लुर भील, ग्वालटोली नीमच के महेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, गोपीलाल, देवीलाल, इन्दिरा नगर के दलपतराय गोड, मौलना आजाद कालोनी नीमच के मोहम्मद नासीर कुर्रेशी, रामखेडा के बापुलाल गायरी, चुकनीखेडा के कवंरलाल बंजारा, नीमच केंट की गंगाबाई भील, गिरदौडा के राजेन्द्र सिंह, रावनरूण्डी के मोहम्मगद युनूस, कुकडेश्व‍र की गोपीबाई ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, डिप्टी् कलेक्टर श्री व्ही. के. सिंह, श्रीमती वंदना मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।