प्रेरको ने भरी हुंकार, 3 दिवसीय धरना 19 से कलेक्टर कार्यालय के सामने
Neemuch 18-06-2018 Regional
रिपोर्ट-गोपाल बैरागी
नीमच। कर्तव्य पूरी निष्ठां से निभाया है जिसके परिणाम विपरीत मिले है। अब अवसर हे अधिकारो को संरक्षण देने का। अब चाहे जो हो संघर्ष भीषण होगा।
साक्षर भारत मिशन तहत सेवारत संविदा प्रेरको को 31 मार्च से योजना बन्द कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
विगत वर्ष 3 मई 2013 से 31 मार्च 2017 तक नीमच जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में संविदा आधार पर सेवारत लगभग 225 प्रेरक व हजारो प्रेरक परिवार सदस्यों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।
महज 2 हजार रु प्रतिमाह मानदेय व प्रतिदिवस 66.66 रु में सेवारत प्रेरको को वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ऐसे बाहर निकालकर फेंक दिया है जेसे दूध से मख्खी को निकालकर फेंकते है। अपने भविष्य के प्रति चिंतित होकर आज 17 जून को प्रेरक लामबंद होकर श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर परिसर बोरखेडी पानेरी में संगठित हुए। नीमच जिला स्तरीय प्रेरक सम्मेलन में गोपालदास बैरागी (राष्ट्रीय सचिव- प्रेरक संघ), जगदीश पाटीदार, रामप्रसाद मेघवाल, शौकीन नागदा (जिलाध्यक्ष- प्रेरक संघ), दारासिंह सिसौदिया (जिलाध्यक्ष प्रेरक संघर्ष समिति), लक्ष्मीनारायण मेघवाल, दिलखुश बारूपाल, नीतू सिंह, तुलसीराम मेघवाल, चन्द्रकला सिसोदिया, प्रवीण बानो, राजू दायमा, अंगुरबाला भियांजा, पप्पू गुर्जर, कैलाश मेघवाल, लालूनाथ योगी, मुकेश कछावा, प्रभुलाल धनगर, राधेश्याम परिहार सहित कई प्रेरक भाई बहनो ने केंद्र व राज्य सरकारी की इस षड्यंत्रकारी निति के विरोध में विरोध दर्ज करवाया। सभी प्रेरको ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया की आगामी 19 जून से 21 जून तक अनवरत 3 दिवसीय जिला स्तरीय प्रेरको का धरना प्रदर्शन जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के सामने नीमच में वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया जायेगा। इस धरने में नीमच जिले का हर एक प्रेरक उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
प्रेरको ने सामूहिक रूप से मांग की है की वर्ष 2013 से आज तक राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने साक्षर भारत प्रेरको की सुध नही ली है और बेवजह प्रेरको से काम लेकर बाहर कर दिया है जो न्याय संगत नही है। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में आचार संहिता लगने से पूर्व ही प्रेरक के भविष्य में चिंतित होकर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करे। अन्यथा परिणाम भुगतने हेतु भी तैयार रहे। पीड़ित प्रेरको ने सामूहिक निर्णय लिया की जो प्रेरक भविष्य की बात करेगा हम मध्य प्रदेश के 24 हजार प्रेरक व लाखो प्रेरक परिवार व नीमच जिले के 225 प्रेरक व हजारो प्रेरक परिवार खुलकर आपके साथ सहयोग हेतु तत्पर रहेंगे।
इसी तारतम्य में प्रेरको ने लामबंद होकर संघर्ष हेतु हुंकार भरी है।