प्रभारी मंत्री द्वारा नीमच में 3.74 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्पन्न

Neemuch 18-06-2018 Regional

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना मजदूरों के जीवन में नया सवेरा लाएगीं-श्रीमती चिटनिस.....
 
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
 
 
नीमच। प्रदेश में लागू मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना गरीबों और मजदूरों के जीवन में नया सवेरा लायेगी। इस योजना का लाभ उठाकर मजदूर परिवार अब आर्थिक रूप से संबल बन सकेगें। नीमच जिले एंव शहर में इस योजना के तहत काफी बडी संख्या में परिवारों का पंजीयन हुआ है। यह बात प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा जिले की प्रभारीमंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सोमवार को टाउनहाॅल नीमच में नगरपालिका नीमच द्वारा आयोजित समारोह में कुल 3 करोड 74 लाख के लागत के विभिन्न विकास एंव निर्माण कार्यो का लोकार्पण एंव भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता काना सोनी, श्री हेमंत हरित, श्री करणसिंह परमाल एंव नगरपालिका नीमच की विभिन्न समितियों के सभापति एवं पार्षदगण तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
       प्रभारीमंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नगरीय क्षेत्र नीमच के वार्ड नम्बर 34, 35 में डामरीकरण, वार्ड नम्बर 9, 18 एव 30 में सी.सी. रोड, वार्ड नम्बर 15, 18 मे नाली निर्माण, वार्ड नम्बर 18, 23, 25, 31 में सुलभ शौचालय निर्माण एवं वार्ड नम्बर 10 व 14 में आंगनवाडी भवन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। प्रभारीमंत्री ने वार्ड नम्बर 17, 28, 35, 36 में सी.सी. रोड वार्ड नम्बर 14 में बगीचा विकास, वार्ड नम्बर 34 में कार्यालय रिकार्ड रूम एवं परिषद हाॅल का भूमि पूजन भी किया।
      नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा, कि नीमच नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 करोड की राशि जारी की है, 4 करोड की राशि अभी ओर मिली है,जो रह गए है उनके लिए  भी 600 मकानों के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा है। नीमच शहर में पेयजल की नवीन पाईप लाईन डालने और सीवर लाईन का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। उन्होने नीमच शहर में हुए विकास एंव निर्माण कार्यो के बारे में विस्तार से बताया और प्रस्तावित कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती ममता काना सोनी ने भी सम्बोधित किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता ने नगरपालिका नीमच के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। समारोह में जन प्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा बडी संख्या में शहरवासी एवं महिलाएं उपस्थित थी।  
 
प्रभारी मंत्री द्वारा उज्जवला योजना तहत गैस कनेक्शन चूल्हे वितरित.....
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस द्वारा धनेरियाकलां में सोमवार को आयोजित समारोह में उज्जवला योजना के तहत प्रतीक स्वरूप 5 महिलाआंे को भैरवनाथ इण्डेन की ओर से निःशुल्क घरेलु गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्यूलेटर  वितरित किए।  इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार भी मौजूद थे। 
इसके पहले प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने एयरफोर्स में चयनित नीमच निवासी सुश्री आंचल गंगवाल से भंेट कर उनका सम्मान भी किया।