अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना व नरेंद्र मोदी विचार मन्च ने किया आंचल गंगवाल का आत्मीय स्वागत

Neemuch 18-06-2018 Regional

चाय वाले की बेटी भरेगी की उड़ान.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क 

नीमच। नीमच की 24 वर्षीय आंचल गंगवाल सपना आसमान छूने का चाय की दुकान चलाने वाले सुरेश गंगवाल ने भी बेटी आँचल गंगवाल के सपनो को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी अब आंचल का चयन एयरफोर्स की फ्लाइंग ब्रांच में हुआ हैपूरे मध्य प्रदेश में नीमच का नाम रोशन करने वाली आंचल गंगवाल का आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना नीमच के जिलाअध्यक्ष सन्दीप पँवार,जिंला संयोजक राजेश कसेरा, जिंला उपाध्यक्ष हिमांशु खटीक ,भोला भाई जैसवार,नगर उपाध्यक्ष हरीश परिहार, और नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष ओम् बंसल ने दी-बधाई - शुभकामनाए  व उज्ज्वल भविष्य की कामना की