जावद मे जावद प्रेस क्लब के तत्वावधान मे 8 दिवसीय क्रिकेट टुनामेंट सम्पन्न

Neemuch 18-06-2018 Regional

खिलाडी खेल भावना से खेले तो जीत पक्की --- कपिलसिंह चोहान.....

रिपोर्ट- नारायण सोमानी

जावद। नगर मे 8 दिवसीय क्रिकेट महाकुम्भ कल रविवार को एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ । जावद प्रेस क्लब के तत्वावधान मे प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गोपालकृष्ण जी न्याति की स्मृति मे 10 जुन से क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ जो कल दिनांक 17 जुन रविवार को सायंकाल फायनल मेच मेवाफरोश क्रिकेट टीम व फाइट क्लब खुर्दा चोक के बीच रोमांचक मेच हुआ फायनस मेच मे फाइट क्लब ने मेवाफरोश टीम को 5 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया 
मुख्य अतिथी के रुप मे नीमच जिला प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष कपिलसिंह चौहान, सचिव युगल बैरागी, उपाध्यक्ष ललीतसिंह चुण्डावत बन्ना, जावद प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश न्याति की उपस्थिति मे 8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ 
नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलसिंह चोहान ने कहाँ की खिलाडी खेल भावना से अगर खेले तो जीत पक्की होती है। जावद प्रेस क्लब ने जो 8 दिवसीय टुनामेंट कराकर सराहनीय कार्य किया है, वह प्रशंसनिय है। एसे आयोजन होने से शरीर भी तंदुरूस्त रहता है। जावद प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश न्याति ने कहाँ की इस आयोजन मे सभी ने जो सहयोग किया उनका दिल से धन्यवाद एसे आयोजन जावद प्रेस क्लब आगे भी करती रहेगी 
विजेता टीम फाइट क्लब खुर्रा चोक को प्रयास बैंक की ओर से ट्राफी व नगद 7100 रुपये जगदीश न्याति की ओर से दिए गए उपविजेता टीम मेवाफरोश को 4100 रुपये नगद जगदीश न्याती व प्रयास बेंक की ओर से ट्राफी दी गई मेन आफ द मेच इमरान मोमिन को भी ट्राफी दी गई  इस अवसर पर नीमच जिला प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष विकास ओझा, कार्यकारिणी सदस्य दिपेश जोशी पिन्टु, जावद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, प्रवक्ता नारायण सोमानी कोषाध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पंकज प्रजापत, सुनील धाकड आदी पत्रकारगण, क्रिकेट प्रेमी आस पास के क्षेत्रो के रहवासी उपस्थित थे 
संचालक व कामेंट्री पंकज प्रजापत ने की, अंत में आभार नीमच जिला प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य दिपेश जोशी पिन्टु ने माना