शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कुण में आयोजित हुआ तहसील स्तरीय आयोजन

Udaipur 18-06-2018 Regional

रिपोर्ट- प्रकाश औदिच्य

पाणुन्द (कूण)। स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर कूण मे शौभायात्रा का आयोजन किया गया। कूण कस्बे मे महाराणा प्रताप की 478वी जयंती पर क्षत्रीय समाज द्वारा तहसील स्तरीय शौभायात्रा निकाली गई। शौभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, मुख्य मार्ग, आजाद चौक, ईलायची चौक, सदर बाजार, जैन मंदिर, डाकघर होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुँची। जहा सभा का आयोजन हुआ। शौभायात्रा मे लसाडिया तहसील क्षेत्र के सभी क्षत्रीय समाज के लोग शामिल हुए। शौभायात्रा मे सबसे पहले बेण्डबाजे उसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा सजी झाकी, उसके बाद सभी क्षत्रीय समाज के लोग  शौभायात्रा मे शामिल हुए। शौभायात्रा मे सरक्षक जगजितेन्द्र सिह शक्तावत, अर्जुन सिहं शक्तावत, अध्यक्ष प्रताप सिहं आजंनी, उपाध्यक्ष फतह सिहं झाला, जगपाल सिह सरेडी,  मोहब्बत सिहं सारंगदेवोत, गोर्वधन सिह ढीकीया, केशर सिंह ढिकीया, केशर सिहं राठौड, सावर सिंह देवडा, कमलेन्द्र सिह शक्तावत, विक्रम सिह झाला, पुष्पेन्द्र सिह शक्तावत, सहित क्षत्रीय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान लसाडिया थानाधिकारी विजेन्द्र सिह चौहान व कूण चौकी  का जाप्ता मौजुद था।