डाई खेड़ा में कलश ध्वजा दण्ड शिव मुर्ति स्थापना संपन्न

Udaipur 18-06-2018 Regional

रिपोर्ट- प्रकाश औदिच्य 

पाणुन्द। ग्राम पंचायत आरनिया के डाईखेड़ा चौड़ा फला गांव में मंशापूर्ण महादेव मंदिर मूर्ति स्थापना कलश ध्वजा दण्ड दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को प्रतिष्ठाचार्य नारायण लाल औदिच्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा रहे। आरनिया डाई खेड़ा, सहित आसपास के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मूर्ति कलश ध्वजा दण्ड की स्थापना की गई। यजमानों द्वारा हवन की पूर्णाहुति के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ। विधायक ने महादेव मंदिर से चौड़ा फला तक सीसी रोड करवाने की घोषणा की।