सौभाग्य है नीमच को अवार्ड मिलना, पैंशनर्स संघ ने किया सम्मान समारोह

Neemuch 18-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 

नीमच। प्रदेश में सौभाग्य योजना अंतर्गत जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। यह अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री और उनकी टीम के लगन और परिश्रम का परिणाम है। यह उपलब्धी जिले के लिए गौरवमयी तो है ही साथ ही प्रशसंनीय मिसाल भी हैै। सौभाग्य योजना में लाभांवित होने वाले ज्यादातर लोग निचले तबके हैं और उन्हें बिजली का लाभ मिलने लगा है।
यह बात मप्र विद्युत मंडल पैंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री कांशीराम बोरीवाल ने कही। पैंशनर संघ के सदस्यों ने एक वाटिका में सम्मान समारोह आयोजित कर एसई सुरेशचंद्र वर्मा तथा डीई महेंद्र मेहडा का शाल-श्री फल से सम्मान किया। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि नीमच जिले को यह अवार्ड टीम की लगनशीलता के कारण मिला है। हमारी पूरी टीम ने तय समय से पहले यह काम पूरा कर लिया। इसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के कारण आधारभूत कार्य हो गए थे। सरकार ने जब सौभाग्य योजना का लक्ष्य दिया तो उसे पूरा करने में परेशानी नहीं हुई। वहीं श्री मेहडा ने कहा कि यह एक टीम वर्क है। फिल्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को इसका श्रेय जाता है। इससे कई लोग लाभांवित होंगे यह अच्छी बात है। सरकार ने अच्छे काम को प्रोत्साहन दिया है इसके लिए धन्यवाद। 
श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा ने इस मौके पर कहा कि पैंशनर संघ बेहतर काम कर रहा है। सकारात्मक कार्याें पर उत्साहवर्द्धन हमारे संघ का महत्वपूर्ण लक्ष्य बन गया है और यही कारण है कि आज पैंशनर संघ ने अधिकारियों का सम्मान कर उन्हें उर्जा से लबरेज कर दिया है। श्री डीएस राठौर ने कहा कि पैंशनर की सहकारी साख समिति पूरे प्रदेश में से केवल नीमच और मंदसौर में ही संचालित है। जिससे सदस्यों को तुरंत आवश्यकता अनुसार आर्थिक सहायता मिल जाती है। वर्तमान समय में समिति का टर्न ओवर दो करोड से अधिक हो गया है। समिति के किसी सदस्य का निधन होने पर उसके उत्तराधिकारी को 30 हजार की कुटुम्ब सहायता तुरंद प्रदान की जाती है। इस साल 10 सदस्यों को यह सहायता की गई। यह पूरी तरह से सहायता की श्रेणी ही है जिसमें वापसी कोई राशि का प्रावधान नहीं है। इस मौके पर श्री बोरीवाल ने एसई श्री वर्मा का ध्यान आकृष्ट किया कि 1 जनवरी 2016 के बाद जो कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं उनको सातवे वेतनमान का लाभ दिया जाना चाहिए। जिस पर श्री वर्मा ने कहा कि वैसे तो सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए, लेकिन यदि कर्मचारी लाभ से वंचित है तो तीनों कार्यपालन अभियंताओं से इस बाबत चर्चा कर उसे तुरंत लागू करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन घीसालाल जोशी ने किया। आभार भंवरबाई गुर्जर ने माना।